---एक लाख पचास हजार पांच सौ मतदाताओं ने नही किया अपने मत का प्रयोग
---तीन लाख छियासठ हजार छः सौ अड़तालीस कुल मतदाताओं की है संख्या
(देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा)
शाहजहांपुर-जलालाबाद चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद अब जीत और हार का गणित सभी प्रत्याशियों के समर्थन लगाने में जुट गए है, भाजपा के समर्थन अपने प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे, सपा के समर्थन अपने प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे, ऐसे में बसपा समर्थन भी पीछे क्यों रहे वो अपने प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे हैं, आज कल गली मोहल्ले चौराहों पर जीत हार की चर्चाओं का बाज़ार गर्म है, सभी मुख्य राजनैतिक पार्टी के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों को जोड़कर कुल आठ प्रत्याशी चुनाव लड़े थे, लेकिन इस गुणा भाग में केबल समाजवादी पार्टी,भारतीय जनता पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी की ही बात हो रही है। चुनाव आयोग के आंकड़ों की बात की जाए तो आयोग के अनुसार जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र में (366648) तीन लाख छियासठ हजार छः सौ अड़तालीस कुल मतदाताओं की संख्या है, (216148) दो लाख सोलह हजार एक सौ अड़तालीस मतदाताओ ने किया मतदान किया है, (150500) एक लाख पचास हजार पांच सौ मतदाताओं ने मतदान में भाग नही लिया मतदान प्रतिशत की बात की जाए तो कुल 58.95 प्रतिशत मतदान हुआ है। पूरी विधानसभा चुनाव के आंकलन के अनुसार यहा पर मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच रहा, जिस प्रत्याशी को एक लाख के लगभग वोट मिलेगा वही इस बार विधायक बनेगा। पिछले चुनावों पर अगर दृष्टि डाली जाए तो जलालाबाद की सीट सपा की परम्परागत सीट रही पिछले 15 वर्षों में दो बार इस सीट पर बसपा का कब्जा रहा, इस बार के समीकरण की बात की जाए तो बसपा का वोट बैंक कम हुआ इस पार्टी से दो बार विधायक रहे नीरज कुशवाहा मौर्य इस बार समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी है, समाजवादी पार्टी के वर्तमान विधायक शरदवीर सिंह इस बार किसी पार्टी से चुनाव नही लड़े, भाजपा ने इस बार भी नए चेहरे पर दांव लगाया है लोधी किसान जाति के भाजपा जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश वर्मा इस बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े, बसपा से अनुरुद्ध यादव "दीपक" चुनाव लड़े, कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भी मैदान में थे। जलालाबाद विधानसभा चुनाव में जितने भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे उनमें से सबसे लोकप्रिय प्रत्याशी नीरज कुशवाहा मौर्य ही है। सभी प्रत्यशियों का भाग्य ईवीएम में कैद है जोकि 10 मार्च को परिणाम के रूप में सामने आएगा।
Comments