--- जयेश प्रसाद ने उपेन्द्र पाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की
शाहजहाँपुर। समाजवादी पार्टी के पुवायां विधानसभा प्रत्याशी उपेन्द्र पाल सिंह के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने सभी से सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
शनिवार को खुटार कस्बे में पूरनपुर रोड पर तिकुनिया के पास सपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे जिले के कद्दावर ब्राह्मण नेता पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सपा की लहर चल रही है। जनता सपा की सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि 14 फरवरी को मतदान के दिन सभी लोग सपा प्रत्याशी उपेन्द्र पाल सिंह के पक्ष में मतदान कर देना। उन्होंने कहा पुवायां सीट भारी मतों से जितवाओ क्षेत्र का विकास होगा। इस मौके पर उपेन्द्र पाल सिंह ने आये हुए समर्थकों व कार्यकर्ताओं से चुनाव में सहयोग करने की अपील की।
इस मौके पर गोपाल अग्निहोत्री, ब्रह्मानंद मिश्रा, मो. आरिफ, मंजीत सिंह, अजय गिरी, विजय गिरी, प्रसून कुमार, तुषार शुक्ला, अजय कनौजिया, विजय जाटव, निखिल मिश्रा, नितिन मौर्य, जगदीश वर्मा, आनंद पटेल समेत बड़ी तादाद में मौजूद रहे।
Comments