शाहजहांपुर। जलालाबाद विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक नीरज मौर्य के चुनाव प्रचार को गति देने के लिए उनकी पत्नी रश्मि ने आज ब्लॉक मिर्जापुर एवं कलान के ग्राम कम्मारपुर, इस्माइलपुर, गोपालपुर,लक्ष्मणपुर, जरियनपुर,गुलड़िया, निकुर्राह,मझारिया, आदि गांवों में घर घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर वोट देने की अपील की। रश्मि मौर्य ने कहा है कि आने वाली 14 फरवरी को सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य को वोट देकर भारी मतों से विजय बनाएं। इस दौरान उनके साथ मधु कुशवाहा, सोनी सिह, रामकिशोर कुशवाहा, रिजवान अली, अशोक कुशवाहा, सर्वेश कुशवाहा, सचिन शुक्ला कौशल यादव, सुनील कुशवाह ,सुजीत शुक्ला ,अशोक कुशवाह,साहब खान ,मुकेश कुमार,आकाश कुशवाह,उदित कुशवाह,कुलदीप मौर्य,अनिल कुशवाह,उचित कुशवाह,अनुज कुशवाह , सौरभ कुशवाहा, गौरव कुशवाहा आदि लोग साथ मे रहे।
top of page
bottom of page
Comments