top of page
© Copyright

सर्व शिक्षा अभियान में कार्यरत शिक्षामित्रों से मानदेय भुगतान के लिए मांगी रिश्वत





देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा


फर्रुखाबाद। सर्व शिक्षा अभियान के मानदेय भुगतान के बिल पास कराने के नाम पर शिक्षा मित्रों से 1500-1500 रुपये की अवैध वसूली की गई। इसको लेकर शिक्षामित्र और संविदा पर तैनात लेखाकार की हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया इसमें तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) के रुपये लेने की बात कही गई है। बीएसए के पास भी यह शिकायत पहले पहुंच गई थी। ऑडियो वायरल हुआ तो बीएसए ने बीईओ कायमगंज को जांच के आदेश दिए हैं।


बेसिक शिक्षा विभाग में सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा मित्र तैनात हैं। इनके मानदेय के बिल बीईओ पास करते हैं। कायमगंज ब्लाक क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षा

मित्रों से मानदेय बिल पास करने के नाम पर संविदा पर तैनात लेखाकार ने करीब दो माह पूर्व 1500-1500 रुपये की वसूली की शिक्षा मित्र योगेंद्र व लेखाकार चंद्रशेखर के बीच इस संबंध में हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया। इसमें शिक्षा मित्र ने मानदेय बिल पास होने और जांच आख्या बनने के संबंध में पूछा तो लेखाकार ने कहा कि बिल पास हो गए हैं। तुमने बीएसए कार्यालय में अनिल को 1500-1500 रुपये लेने की जानकारी क्यों दी। योगेंद्र ने कहा कि उसने किसी से नहीं कहा उसने विधायक को बताया था। उन्होंने बीएसए से कहा होगा। लेखाकार ने कहा कि बीएसए कार्यालय में खड़ा हूं, बताओ बीएसए से बात करा दूं। इस पर शिक्षा मित्र ने मना कर दिया लेखाकार ने कहा कि बीईओ वेगीश गोयल लेकर चले गए और हमें फंसा गए आगे भी हम वेतन बिल बनाएंगे और पास कराएंगे। स्टाफ में रहकर ऐसा नहीं किया जाता है। इसी प्रकार शिक्षा मित्र और लेखाकार के बीच बातचीत के दो ऑडियो वायरल हुए हैं। इससे कायमगंज में मानदेय बिल पास कराने के नाम पर अवैध वसूली होने की कलई खुल गई।


बीएसए लालजी यादव ने बताया कि उनको पहले इसकी कोई जानकारी नहीं थी। ऑडियो वायरल होने के बाद यह प्रकरण संज्ञान में आया है। इसकी जांच बीईओ कायमगंज राजीव कुमार श्रीवास्तव को दी है। जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments

Couldn’t Load Comments
It looks like there was a technical problem. Try reconnecting or refreshing the page.
bottom of page