सपा विधानसभाध्यक्ष गोपाल अग्निहोत्री एवं लोहिया वाहिनी के विधानसभाध्यक्ष सुबोध कुमार कनौजिया के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी से मिले किसान
![](https://static.wixstatic.com/media/035c28_8ab0bde3b335426c91f94fa0d81f06e5~mv2.jpg/v1/fill/w_980,h_441,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/035c28_8ab0bde3b335426c91f94fa0d81f06e5~mv2.jpg)
पुवायां/शाहजहांपुर। केंद्र की मोदी सरकार व यूपी की योगी सरकार किसानों को लेकर बड़े-बड़े वादे कर रही है। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए नए-नए नियम और योजनाएं निकाल रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। विकासखंड बंडा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैथ भगौतीपुर के सैकड़ों किसान समाजवादी पार्टी के विधानसभाध्यक्ष गोपाल अग्निहोत्री एवं समाजवादी लोहिया वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष सुबोध कुमार कनौजिया के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी पुवायां को एक शिकायती पत्र देकर बताया कि हमारी ग्राम पंचायत में सैकड़ों की तादाद में आवारा पशु हमारी फसलों को चौपट कर रहे हैं। दिन रात रखवाली करने के बाद भी आवारा पशु गन्ना एवं धान की फसलों को खाकर एवं तोड़कर बर्बाद कर रहे हैं। वही किसानों का कहना है कि बच्चों व बुजुर्गों को आवारा पशुओं ने मार-कर जख्मी कर दिया, और रात में रोड पर घूमते रहते हैं, जिससे निकलने वाले लोगों को दुर्घटना का डर सताता रहता है। और उन्होंने कहा जानवरों को गौशाला में भिजवाया जाए, जानवरों से छुटकारा पाने के लिए उचित व्यवस्था की जाए। वही किसानों ने आरोप लगाया है कि कई बार लिखित में उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई। लेकिन किसी भी अधिकारी ने समस्या से निजात दिलाने की जरूरत नहीं समझी। विधानसभा अध्यक्ष गोपाल अग्निहोत्री ने कहा अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम सभी किसानों के साथ तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे।
समाजवादी लोहिया वाहिनी के पुवायां विधानसभा अध्यक्ष सुबोध कुमार कनौजिया ने बताया कि हम सब किसान के साथ है और हम सब आज़ किसानों की जनसमस्याओं के लेकर उपजिलाधिकारी सतीश चन्द्र से मिले हैं उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जल्दी समस्या का निस्तारण कराएंगे मुख्य विकास अधिकारी से भी बात करेंगे। अगर समस्या जल्द हल नहीं होती है तो हम सब धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने में प्रबुद्ध सभा के विधानसभा अध्यक्ष राहुल मिश्रा एडवोकेट, लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ, बृजलाल, हरी बाबू, अंजू विनोद शुक्ला, साहब सिंह, अमरीश अवस्थी, विवेक पांडे, गोला सिंह, सतीश, शैलेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, बलविंदर सिंह, बिल्लू सिंह, रविंद्र सिंह, रवि, धर्मेंद्र, जितेंद्र सिंह, गुरजीत सिंह, जिगनिया मुज्फता प्रधान पति जज सिंह, सुमित कुमार, बलजीत सिंह, गुरजीत सिंह, दीक्षा सिंह, रामसिंह, गुरनाम सिंह सहित तमाम किसान मौजूद रहे ।
Comments