top of page
© Copyright

बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री रहे रामसरन सागर सपा में शामिल




पूरनपुर विधानसभा से रह चुके हैं विधानसभा प्रत्याशी



विष्णु कनौजिया, शाहजहांपुर। जिले में बहुजन समाज पार्टी को फिर एक बड़ा झटका लगा है यहां से पहले ही बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे दिनेश कुमार एडवोकेट सपा ज्वाइन कर चुके हैं वहीं अब सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामसरन सागर ने बसपा का दामन छोड़ दिया है और समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली है समाजवादी पार्टी में अन्य दलों के नेता पार्टी में आस्था जताते हुए लगातार जुड़ रहे है। जिसमें बसपा नेताओं की संख्या सबसे ज्यादा है। इसी क्रम में पुवायां निवासी बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व दर्जा मंत्री राम सरन सागर ने समाजवादी पार्टी में आस्था जताते हुए सपा के प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष सदस्यता ग्रहण कर ली। सोमवार को शाहजहांपुर जनपद के पुवायां विधानसभा निवासी बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राम सरन सागर समाजवादी पार्टी में आस्था जताते हुए शामिल हो गए। उन्होंने पीलीभीत में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की उपस्थिति में सपा की सदस्यता ग्रहण की इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा की लहर चल रही है। लोग सपा में आस्था जता रहे है। जिससे पार्टी मजबूत हो रही है। भाजपा की सरकार से हर जाति धर्म के लोग परेशान हो चुके है। इसलिए जनता सपा की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है उन्होंने कहा राम सरन सागर के सपा में आने से पूरनपुर व पुवायां विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को काफी लाभ मिलेगा। वह इन दो विधानसभा क्षेत्र की जनता से लगातार जुड़े रहते है।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page