top of page
© Copyright

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के समक्ष भावुक हुई, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना वर्मा

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



पिता की राजनैतिक विरासत सौंपते हुए ददरौल विधानसभा से राजेश वर्मा को प्रत्याशी बनाने की लगाई गुहार


शाहजहांपुर। ददरौल विधानसभा से विधायक एवं शाहजहांपुर जिले से सांसद रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य कद्दावर नेता राममूर्ति वर्मा के 71 वें जयंती कार्यक्रम में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी का सर्वप्रथम शाहजहांपुर प्रवेश करने के दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया ! वही जुलूस के रूप में राममूर्ति बर्मा की इंदिरा नगर स्थित कोठी पर पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं का पहले से ही जमावड़ा लगा हुआ था जिनके साथ नेता प्रतिपक्ष ने स्वर्गीय राममूर्ति वर्मा के जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जिला अध्यक्ष तनवीर खान पूर्व विधायक राजेश यादव निवर्तमान प्रदेश सचिव उपेंद्र पाल सिंह जिला महासचिव संजय सिंह महानगर अध्यक्ष कपिल वर्मा के साथ चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ! तत्पश्चात एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें सपा नेताओं ने बारी-बारी से संबोधन कर सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा चलाई गई योजनाओं एवं कराए गए विकास कार्यों का बखान किया !



जहां कार्यकर्ताओं ने एकजुटता के साथ स्वर्गीय राममूर्ति बर्मा की प्रतिमा को लखनऊ प्रदेश कार्यालय में स्थापित कराए जाने की मांग उठाई वही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रही स्वर्गीय राममूर्ति सिंह वर्मा की पुत्र वधू अर्चना वर्मा ने सभा संबोधन के दौरान भावुक होकर नेता प्रतिपक्ष से ददरौल विधानसभा में अपने पति राजेश वर्मा को विधानसभा प्रत्याशी बनाकर स्वर्गीय राममूर्ति सिंह वर्मा की राजनीतिक विरासत देने की गुहार लगाई ! इस दौरान कई बार अर्चना वर्मा संबोधन के दौरान रोती देखी गई जिस कारण उनके समर्थकों के भी आंसू छलक आए !

और राममूर्ति सिंह वर्मा अमर रहे राजेश वर्मा जिंदाबाद के नारों से पांडाल गूंज उठा इस दौरान मुख्य रूप से हजारों कार्यकर्ताओं के साथ सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खां, पूर्व विधायक राजेश यादव, एमएलसी अमित यादव उर्फ रिंकू, पूर्व एमएलसी संजय मिश्रा,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना वर्मा, सपा नेता राममूर्ति सिंह वर्मा जी के पुत्र राजेश वर्मा, विधायक शरद वीर सिंह, सपा पूर्व प्रदेश सचिव उपेंद्र पाल सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख पद प्रत्याशी भावल खेड़ा रामवीर कनौजिया सपा महासचिव रणंजय सिंह यादव, सपा महानगर अध्यक्ष कपिल वर्मा, नवनीत यादव गायत्री वर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडे,सलोना कुशवाहा, शारदा राज,संजीव वर्मा,कुंवर मनीष सिंह परिहार,कमलेश यादव, दिनेश भारती, नीरज मिश्रा, पिंटू तिवारी, मोहसिन अली, इम्तियाज मंसूरी, अतिउल्ला सिद्दीकी,श्याम लाल यादव, दिव्यांश सिंह, नसीम खान, अजीज खान, सपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज, आकाश यादव, मुजम्मिल खान, रुपेश पांडे, वीरेंद्र यादव,विपेंद्र यादव, तैय्यब खां,ओम गुप्ता, इमरान खान, सचिन सक्सेना, सुधीर पाल, नफीस खान, नाजिम फारुकी, अभिनय यादव, हसीन बासित, सुखबीर सिंह चौहान,अभिषेक यादव, लवी मेस्टन, सौमित्र यादव, प्रसून कुमार, विपिन यादव, जाकिर खान,अनुज यादव प्रधान, सौरभ गुप्ता,सबील खां,सर्वेश कुमार यादव, जिवेंद्र वाजपेई, बलविंदर सिंह, मोनू इदरीसी, सरदार जगजीत सिंह टांडे,दीपक यादव, लालबाबू, बिंदु सिंह,शादाब खां, मनोज यादव,सरताज इदरीसी, सलीम खान, तहसीन खान,पंकज तिवारी, पंडित राहुल तिवारी, वरुण दिक्षित, कौशल यादव, सुहेल खान, लल्ला सिंह यादव, गुफरान खान, परवेज अंसारी, रोहित यादव, खुर्शीद आलम, मुनीर, अरुण सिंह, राजू सिंह, टिंकू सिंह, अंकित सक्सेना, सुभाष वर्मा, सचिन भोजवाल रवि प्रकाश पांडे, देवेंद्र यादव, फराज इदरीसी, विशाल यादव, राजेश कश्यप, रजी मंसूरी, मनीश कुमार आदि हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

30 views0 comments

Comments


bottom of page