top of page
© Copyright

भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा कागजों में हो गया नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों का लाइव प्रशिक्षण

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


450 रुपए प्रति ग्राम प्रधान खाना नाश्ते में आया खर्च



विष्णु कनौजिया


शाहजहांपुर। योगी सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते हुए विकासखंड भावल खेड़ा के अधिकारियों ने भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार कर दी है आपको बता दें उत्तर प्रदेश सरकार ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को लाइव प्रशिक्षण का प्रावधान किया था ताकि ग्राम प्रधान पंचायती राज की व्यवस्थाओं को सही से सीख सकें जिससे ग्राम पंचायतों में विकास कार्य हो सके लेकिन यहां के अधिकारियों ने 23 एवं 24 जुलाई को 2 दिन चले लाइव प्रशिक्षण कार्यक्रम को कागजों में समेट कर रख दिया है जब 24 जुलाई को मीडिया कर्मी प्रशिक्षण कार्यक्रम की कवरेज करने पहुंचे थे तो डबाकर भवन में सन्नाटा पसरा हुआ था और प्रशिक्षण देने वाले सारे उपकरण बंद थे मौके पर एडीओ आईएसबी आलोक अस्थाना एवं कुछ सफाई कर्मचारी मौजूद थे खबर भी प्रकाशित हुई जब इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान इंटरनेट व्यवस्था लाइट व्यवस्था ग्राम प्रधानों के लिए खाना और नाश्ता की व्यवस्था में प्रति ग्राम प्रधान 450 रुपए खर्च आया जबकि एडीओ आईएसबी के अनुसार लाइट व्यवस्था के अभाव में प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं हो सका इस संबंध में जब कुछ ग्राम प्रधानों से संपर्क साधा गया तो उन्होंने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि मुझे प्रशिक्षण की कोई सूचना नहीं दी गई थी अधिक जानकारी के लिए एडीओ पंचायत नारायण सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया प्रशिक्षण के दौरान ग्राम प्रधानों के नाश्ता खाना और बिजली व्यवस्था आदि में 450 रुपये प्रति ग्राम प्रधान खर्च आया है जो मैंने पास से खर्च किया है जिसे ग्राम प्रधानों की ग्राम निधि से लिया जाएगा यह हाल विकासखंड भावल खेड़ा का ही नहीं जिले की अधिकतर ब्लॉकों का रहा जहां प्रशिक्षण के नाम पर मात्र खानापूर्ति कर भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा को पार किया गया है अब इस मामले में अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं जिले में 177 ग्राम पंचायतें हैं अगर 450 का प्रति ग्राम पंचायत खर्च आया है तो लाखों में ग्राम निधि का पैसा सिर्फ कागजों में लाइव प्रशिक्षण दर्शाने में बर्बाद हो गया जिससे ग्राम पंचायतों में विकास कार्य होने थे

16 views0 comments

Kommentare


bottom of page