सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होना था ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण
शाहजहांपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को पंचायती राज विभाग के प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा लाइव प्रशिक्षण दिए जाने के दिशा निर्देश जारी किए थे ताकि नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पंचायती राज विभाग की व्यवस्थाएं नियम कानून और उसको सही ढंग से ग्राम पंचायत स्तर पर लागू कराने का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें जिसके लिए 24 जुलाई को सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक ग्राम प्रधानों को प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव प्रशिक्षण दिया जाना था लेकिन विकासखंड भावल खेड़ा के अधिकारियों ने ऐसा खेला कर दिया ना ग्राम प्रधानों के लिए खाना-पीना की व्यवस्था करनी पड़ी ना चाय नाश्ता का खर्चा हुआ ना प्रशिक्षण ही प्राप्त हो सका और इस तरह अधिकारियों ने योगी आदित्यनाथ के मंसूबों पर पानी फेर दिया आपको बता दें लाइव प्रशिक्षण के दौरान लाइट व्यवस्था का प्रबंध ना होने के कारण ग्राम प्रधानों का लाइव प्रशिक्षण नहीं हो सका मीडिया कर्मी जब खबर कवरेज करने के लिए लगभग 1:00 बजे ब्लॉक सभागार में पहुंचे तो खानापूर्ति के लिए एडीओ पंचायत साथ में कुछ सफाई कर्मचारी ही उपस्थित पाए गए बाकी पूरे हाल में सन्नाटा पसरा हुआ था एडीओ पंचायत आलोक अस्थाना ने बताया की लाइट व्यवस्था ना होने पाने के कारण प्रशिक्षण नहीं हो सका और ग्राम प्रधान ब्लॉक आकर वापस चले गए।
Commenti