top of page
© Copyright

बंडा लोक भारती संस्था के सदस्यों ने भैंसी नदी के किनारे वृक्षारोपण कराने का लिया संकल्प

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

बंडा लोक भारती संस्था के सदस्यों ने भैंसी नदी के किनारे वृक्षारोपण कराने का लिया संकल्प



( राजीव कुमार कुशवाहा )


संवाददाता बंडा- शाहजहाँपुर। कोरोना जैसी महामारी के चलते देश में हुई ऑक्सीजन की कमी व भैंसी नदी के अस्तित्त्व को बचाने के लिए लोकभारती संस्था के सदस्यों ने नदी के किनारे वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया । इस दौरान विहिप के प्रान्त मंत्री, समेत नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य व कई ग्राम प्रधान मौजूद रहे ।

कस्बा बंडा के पूरनपुर रोड स्थित स्वर्ण पैलेस के सभागार में लोकभारती संस्था, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक सभा का आयोजन किया । सभा में मौजूद विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त मंत्री राजीव सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर से जनजीवन को बचाने के लिए ऑक्सीजन का होना अति आवश्यक है और ऑक्सीजन के लिए पेड़ों का होना बहुत जरूरी है । इसलिए आम जनता सहित सभी से अपील है कि वह अत्यधिक संख्या में वृक्षारोपण करें । इधर लोकभारती संस्था के क्षेत्रीय संयोजक संजय उपाध्याय ने बताया कि हमने भैंसी नदी के अस्तित्व को बचाने का जिम्मा उठाया है और साथ ही लोगों को कोरोना महामारी से भी बचाना है इसलिए संस्था गहलुईया से लेकर लुहिची गांव तक वृक्षारोपण करेगी । इसके साथ ही सभी ग्राम प्रधानों से अपील है कि वह गांव में लोगों को जागरूक करते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगवाने का संकल्प लें ।

इस दौरान जिला प्रचारक रविन्द्र पाण्डेय, परमेश्वर दिन वर्मा, विपिन शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश, जिला पंचायत सदस्य अभिषेक सिंह, केके गुप्ता, राहुल सिंह, सुधीर सिंह, अजीत सिंह, जितेंद्र गुप्ता, ब्रजेश सिंह, राजदीप सिंह, दीपक शुक्ला, देवेश गंगवार, शिवा ठाकुर, योगेश सिंह, रोहित सिंह, जितेंद्र सिंह, अतुल सिंह व कुलदीप, फतेहचंद वर्मा समेत कई ग्राम प्रधान मौजूद रहे ।

9 views0 comments

Comments


bottom of page