top of page
© Copyright

सेल्समैन की हत्या करने वाले हत्यारो के सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने किए जारी

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation




हत्यारों का पता बताने वालों को मिलेगा दस हजार का नगद इनाम



( देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा )



खुटार-शाहजहाँपुर। मंगलवार सुबह पेट्रोल पंप के सेल्समैन अजय प्रकाश की गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारो के संबंध में सूचना देने वाले व्यक्ति को दस हजार का नगद इनाम दिया जाएगा। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हत्यारों के फुटेज को सार्वजनिक करते हुए लोगों से सीसीटीवी कैमरे में हत्यारो की पहचान बताने की अपील की है। इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि जो भी व्यक्ति हत्यारों का पता बताएगा। उसका नाम पता बताएगा या कोई अन्य जानकारी देगा। उसे दस हजार का नगद इनाम दिया जाएगा।


थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह ने बताया कि जिस किसी व्यक्ति को इन हत्यारों के संबंध में कोई जानकारी है, तो वह खुटार थाने के सीयूजी नंबर 9454404211 पर सूचना दे सकता है।

14 views0 comments

Comments


bottom of page