top of page
© Copyright

कलान पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता 2 किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार कर भेजा जेल

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


कई सालों से चल रहा था गांजा बेचने का धंधा


हरदेव झा



कलान शाहजहाँपुर। मुखबिर की सूचना पर कल शाम करीब 5:00 बजे वीकेश नॉन वेज होटल के पास एक व्यक्ति थैले में लेकर गांजा को बेच रहा है मुखबिर की सूचना पर थाना कलान की पुलिस ने मौके पर ही जाकर गांजा बेचने वाले व्यक्ति को दबोच लिया जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अतेद्र सिंह पुत्र स्व. जितेंद्र निवासी ब्लाक रोड कलान बताया जब अतेद्र से कडा़ई से पूछ ताछ की गयी तो उसने स्वीकार किया कि कई सालो से गांजा बेच रहा था

इस सफलता के पीछे आई एम भूमिका कस्बा इंचार्ज यादवेंद्र सिंह की रही साथ में कांस्टेबल कृष्ण कुमार सचिन यह सहरनीय कार्य किया है

4 views0 comments

Comments


bottom of page