कई सालों से चल रहा था गांजा बेचने का धंधा
हरदेव झा
कलान शाहजहाँपुर। मुखबिर की सूचना पर कल शाम करीब 5:00 बजे वीकेश नॉन वेज होटल के पास एक व्यक्ति थैले में लेकर गांजा को बेच रहा है मुखबिर की सूचना पर थाना कलान की पुलिस ने मौके पर ही जाकर गांजा बेचने वाले व्यक्ति को दबोच लिया जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अतेद्र सिंह पुत्र स्व. जितेंद्र निवासी ब्लाक रोड कलान बताया जब अतेद्र से कडा़ई से पूछ ताछ की गयी तो उसने स्वीकार किया कि कई सालो से गांजा बेच रहा था
इस सफलता के पीछे आई एम भूमिका कस्बा इंचार्ज यादवेंद्र सिंह की रही साथ में कांस्टेबल कृष्ण कुमार सचिन यह सहरनीय कार्य किया है
Comments