तीन परिजनों का इलाज गांव पहुँचकर सीएचसी के डॉक्टर संजीव कर रहे है।
(देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा)
खुटार - शाहजहांपुर।क्षेत्र के गांव छापा बोझी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही परिवार में पिता-पुत्र की मौत हो गई है तथा महिला समेत दो बच्चे गंभीर रूप से बीमार हैं।
बताया जा रहा है कि ग्राम छापा बोझी निवासी मृतक शंकरलाल थाना क्षेत्र के गांव नारौठ से माइक्रोनी लाया था पूरे परिवार ने माइक्रोनी बनाकर खाई थी जिसके बाद शंकरलाल ब उसके परिजनों की हालत बिगड़ गई। परिजन शंकरलाल का इलाज नरौठा के एक झोलाछाप डॉक्टर ने किया इसी दौरान शंकर लाल की मौत हो गई। जिसके बाद शंकर लाल के बड़े बेटे रजनीश की हालत बिगड़ गई, झोलाछाप डॉक्टर से फायदा ना होने पर उसे रविवार को सीएचसी खुटार लाया गया जहां से हालत ठीक ना होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । जिसके बाद जिला अस्पताल में रजनीश की मौत हो गई। रजनीश की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी पाकर पुलिस व सीएचसी में तैनात डॉक्टर संजीव मौके पर पहुंचे ।
सरकारी डॉक्टरों द्वारा शंकरलाल के 10 वर्षीय पुत्र विशाल व 7 वर्षीय पुत्री किरन व पत्नी उषा देवी का इलाज उसके घर पर ही किया जा रहा है
खुटार चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है बीमारों को इलाज दिया जा रहा है
댓글