top of page
© Copyright

डीएम ने कलेक्ट्रेट स्थित रजिस्ट्री रिकाॅर्ड रूम का निरीक्षण किया

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation




शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित रजिस्ट्री रिकाॅर्ड रूम का निरीक्षण किया। इस दौराना रजिस्ट्री रिकाॅर्ड रूम में रजिस्ट्री रिकाॅर्ड अव्यवस्थित ढंग से मिलने पर उन्होने नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिये कि ईयर वाइज डाॅक्यूमेंट को सीरियल से रखा जाए। इसके साथ ही उन्होने 15 दिवस के अन्दर रजिस्ट्री कार्यालय हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। श्री सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यालय के पीछे साइड में काम्पलैक्स को ब्यूटी फाई करने के निर्देश दिये। कहा है कि काॅम्पलैक्स में चारो ओर गिरिल लगवाई जाए तथा जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यालय हाॅल को मिटिंग हाॅल के रूप में विकसित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन, राम सेवक द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वि./रा. गिरिजेश कुमार चौधरी आदि अधिकारी उपस्थित रहें।

10 views0 comments

Comentários


bottom of page