top of page
© Copyright

कलान एसएचओं पर लगा बीस हजार रूपये रिश्वत लेने का आरोप, भाजपाइयों ने थाने में काटा हंगामा

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


(हरदेव झा संवाददाता)



कलान-शाहजहांपुर। थाना कलान के एसएचओं राजेंद्र बहादुर सिंह पर लगा बीस हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप भाजपाइयों ने थाने पर जमकर काटा हंगामा और थाने में धरने पर बैठ गए



प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सिउड़ी में एक माह पूर्व जमीन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था और एसएचओं कलान राजेंद्र बहादुर ने कानूनी कार्यवाही करते हुए दोनों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर दी थी इसके बाद लालपुर ढाका के प्रधान रामशरन की जानकारी में यह मामला था प्रधान का आरोप है कि थाना प्रभारी कलान ने बीस हजार रुपये लेकर दोनों पक्षों पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया। प्रधान बुधवार पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एसo आनंद के पास पहुंचा उसने सारी घटना बताई।

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने प्रधान को रुपए वापस कराने का आश्वासन दिया। प्रधान का आरोप है कि वह शाहजहांपुर से कलान की तरफ आ रहा था तभी कलान के परौर चौराहे पर थाने के चालक ने उनको रोक लिया इसके बाद प्रधान भाजपा के मंडल अध्यक्ष कलान संजय सिंह को जानकारी दी। मंडल अध्यक्ष कलान ने भाजपा जिला महामंत्री एवं कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के प्रतिनिधि रमाकांत मिश्रा को जानकारी दी। रमाकांत मिश्रा थाने पहुंचे और एसएचओं से पैसा वापस की मांग की। लेकिन एसएचओं ने कहा कि उन्होंने कोई भी रुपया रिश्वत में नहीं लिया है!

थाना प्रभारी कलान राजेंद्र बहादुर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में जमीन का मामला था इसी को लेकर कानूनी कार्रवाई कर मुकदमा पंजीकृत किया था लेकिन वहां पर लोगों ने पंचायत की थी उसी पंचायत में रुपए लेने की बात हुई थी। इस रुपए से हमारा कोई मामला नहीं है क्योंकि पुलिस ना तो रुपया दिलवाती है और ना ही लेती है। इसके बाद भाजपाइयों ने थाने में जमकर हंगामा काटा और धरने पर भी थाने में ही बैठ गए। थाना प्रभारी कलान ने अपनी सूझबूझ से धरने पर बैठे लोगों को उठाया और उन्होंने कहा कि पंचायत में पैसा किसने लिया इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है और ना ही हमने कोई पैसा लिया है वहीं भाजपा

के जिला मंत्री रमाकांत मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे मामला संज्ञान में आया था कि बीस हजार रुपये एसएचओं रिश्वत में लिए थे वह पैसा वापस कर दिया गया है।

20 views0 comments

Comments


bottom of page