बंडा/शाहजहांपुर। बंडा क्षेत्र के ग्राम ररूआ निवासी जागेश्वर दयाल पुत्र गोधन लाल मुकेश के खेत पर सोमवार की रात्रि धान रोपाई के लिए पानी चला रहा था। उसी रात्रि जागेश्वर दयाल की निर्मम हत्या कर दी गई।
जानकारी के मुताबिक ररुआ से तिहार ऐंजनपुर जाने वाले मार्ग पर पुलिया के किनारे जागेश्वर दयाल खेत में पानी चला रहा है। जहां पर हत्यारों ने चारपाई पर ही बेरहमी से हत्या कर दी।और उसके शव को धान के खेत से घसीटते हुए पास में ही राजकुमार के खेत में लगी शिवाली पौध में डाल दिया।मृतक के भांजे मंगली कुमार ने बताया की रात्रि लगभग दस बजे वह मामा को खाना देने के लिए खेत पर आया।उसी समय टॉर्च की रोशनी में उसने देखा कि हरि प्रसाद के पुत्र हरिओम, अरविंद, अमर सिंह,शेर सिंह बंदूक लाठी डंडे एवं धार धार हथियारों से लैस थे।लेकिन उसे नहीं पता था कि उसके मामा की ही हत्या कर देंगे।पन्द्रह वर्ष पूर्व हरिप्रसाद व चारों लड़कों ने उसके पिता रामकेशन की दिनदहाड़े हत्या कर लाश को शारदा नहर में फेंक दिया था।उसी प्रकरण में उसके मामा जागेश्वर दयाल मुख्य गवाह थे।आखिरी फैसला कोर्ट द्वारा कुछ ही दिनों में होने वाला था। विपक्षी राजीनामा के लिए उसके मामा को आए दिन धमकियां देने लगे और मामा की हत्या कर दी गई।मृतका की पत्नी जय देवी ने बताया हम हमारी ननद सावित्री देवी अपने समधी की लड़की की शादी में थाना दक्षिणी शेरा मऊ के ग्राम गढ़ेपुर गए थे।मृतक अपने पीछे पांच बच्चों को छोड़ गया।जिसमें दो लड़कियों की शादी हो गई। अविवाहित बच्चों में लक्ष्मी,नन्ही देवी,हरिश्चंद्र को अपने पीछे छोड़ गया है। घटना की सूचना पर बंडा थाना प्रभारी मनोज कुमार,सीओ पुवायां मौके पर पहुंचे।मृतक की लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।
Comments