top of page
© Copyright

संयुक्त परिषद की ब्लाक कार्यकारिणी का गठन सम्पन्न, बंडा-शाहजहांपुर।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



बंडा/शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ब्लाक कार्यकारिणी के गठन को लेकर सीएचसी बंडा पर बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें तहसील अध्यक्ष द्वारा पदाधिकारियों के निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की गई।बैठक का संचालन चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने किया।

राज्य कर्मचारी संघ की ब्लाक कार्यकारिणी के गठन को लेकर सीएचसी बंडा पर चीफ फार्मेसिस्ट डीएन सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में मुख्य अतिथि चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज कुमार मिश्रा रहे।बैठक में तहसील अध्यक्ष बृजेश मिश्रा द्वारा ब्लाक अध्यक्ष विवेक कुमार वर्मा,महामंत्री सत्यपाल सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालाराम,उपाध्यक्ष हरिशंकर कनौजिया,इंद्रजीत, ज्ञानेंद्र कनौजिया,कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र, संयुक्त सचिव विनोद यादव,संगठन सचिव राजीव शुक्ला,मीडिया प्रभारी निशा सक्सेना को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज कुमार मिश्रा द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विवेक कुमार वर्मा ने बताया कि जिला मंत्री डीसी सक्सेना के दिशा निर्देशन व तहसील अध्यक्ष बीके मिश्रा की देखरेख में कार्यकारिणी का गठन किया गया है।संघ हमेशा से कर्मचारी हित में कार्य करता रहा है।हम सभी मजबूती के साथ संघ के तहसील, जिला व प्रदेश अधिकारियों के दिशा निर्देशन में हमेशा कर्मचारी हित में कंधे से कंधा मिलाकर चलेगे। तहसील अध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने सभी पदाधिकारियों को कर्मचारी व संघ हित कार्य करने की शपथ दिलाई गई।इस मौके पर सीएचसी स्टाफ,अन्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

14 views0 comments

Comentários


bottom of page