top of page
© Copyright

एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, विधायक ने दी आर्थिक मदद

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



जिलाधिकारी को भी आर्थिक सहायता दिलाने के लिए किया फोन






(देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा)


शाहजहांपुर। निगोही एक ही परिवार के तीन लोगों की बीमारी से मौत होने की सूचना पाकर तिलहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक रोशन लाल वर्मा मृतको के घर पहुँचे और उसके परिवार को आर्थिक सहायता दी। विकास खंड निगोही के ग्राम बिरासिन निवासी एक ही परिवार के देशराज (32) पुत्र लाखन एवं सोमवती (62) पत्नी लाखन एवं लाखन (65) पुत्र विहारी की गंभीर बीमारियों से मौत हो चुकी थी। मृतकों के परिवार की रोजी रोटी का एकमात्र सहारा देशराज था जो बेहद गरीब था और मेहनत मजदूरी करके वह अपना व अपने परिवार का पेट पाल रहा था । मृतक देशराज के परिवार में पत्नी विमला, पुत्र सुमित,अभिषेक,नरेन्द्र, गोविंद है जिनके सामने अब आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। परिवार की जानकारी पाकर क्षेत्रीय विधायक रोशन लाल वर्मा मृतकों के घर गए और देशराज एवं उनके परिवार के सदस्यों की मृत्यु पर परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त की तथा अपने पास से 10 हजार की आर्थिक सहायता दी तथा जिलाधिकारी से आर्थिक सहायता दिलाने के लिए फोन किया। इस दौरान प्रधान जगजीत सिंह ने भी 5 हजार की मदद की पीड़ित के परिजनों के साथ राकेश गुप्ता, तोताराम, यशवीर सिंह, रंजीत सिंह बीडीसी आदि मौजूद रहे।

10 views0 comments

Comentarios


bottom of page