जरूरतमन्दों को मिलेंगे निःशुल्क ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर कैबिनेट मंत्री के प्रयास से मिले 50 कन्संट्रेटर
- aapkasaathhelplinefoundation
- May 29, 2021
- 1 min read
--- कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के प्रयासों से जनपद को मिले 50 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर
देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा
शाहजहांपुर। वित्त,संसदीय एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के अथक प्रयासों व आईटीसी के सौजन्य से जनपद के सभी स्वस्थ्य सामुदायिक केंद्रों को मिले दो-दो-व मेडिकल कालेज को 4 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर जो कि जरूरत मन्दों को निःशुल्क उपलब्ध रहेंगे ।
शनिवार को हनुमतधाम स्थित विवेकानंद लाइब्रेरी में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने जनपद की सभी सीएससी व पीएससी को दो, दो व मेडिकल कालेज को 4 एवं पत्रकारों के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी को 2 गुरुद्वारा कुटिया साहब को 4 बाबा विश्वनाथ मंदिर कमेटी को 4 हनुमतधाम सेवा समिति को 4 कुल 50 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर उपलब्ध करवाए । इस अवसर पर गुरुद्वारा कुटिया साहब के सदस्यों ने श्री खन्ना का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें साल उड़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डीएम इन्द्र बिक्रम सिंह, सीएमओ, सीएमएस, सांसद अरुण सागर आईटीसी से संजय सक्सेना व संजय शेट्टी,भाजपा माहानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता,आनन्द मिश्रा,विनोद अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
Komentarji