top of page
© Copyright

नवनिर्वाचित प्रधान पर फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाने का लगा आरोप

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation




(देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा)


शाहजहांपुर। ब्लाक मदनापुर तहसील क्षेत्र जलालाबाद की ग्राम पंचायत जिराऊ निवासी सर्वेश कुमारी पत्नी रामकृष्ण ने जिलाधिकारी शाहजहांपुर को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे आरोप लगाया गया है ग्राम पंचायत जिराऊ ब्लाक मदनापुर तहसील जलालाबाद के नवनिर्वाचित प्रधान अखिलेश गुप्ता पुत्र सुरेश चन्द्र गुप्ता सामान्य जाति के है इन्हों ने फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाकर पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित सीट पर चुनाव लगा है। और कूट रचित फर्जी टीसी के आधार पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाया है अखिलेश गुप्ता पुत्र सुरेश चन्द्र सामान्य जाति के वैश्य हैं इनकी पत्नी नीतू गुप्ता के नाम पर राशन कार्ड बना है जिसका नंबर 215241301850 है जिसमें सामान्य जाति का उल्लेख है ग्राम पंचायत जिराऊ विकास खण्ड मदनापुर तहसील जलालाबाद जिला शाहजहांपुर जो पंचायत निर्वाचन वर्ष 2021 में ग्राम प्रधान पद के लिए पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित थी

अखिलेश गुप्ता पुत्र सुरेश चन्द्र ने श्री रामदीन सिंह शिक्षा संस्थान जूनियर हाईस्कूल सरैया पोस्ट बानगाव जिला शाहजहांपुर के नाम से कूट रचित स्थानांतरण प्रमाण पत्र एस आर नंबर 724 से तैयार किया गया। उसमें यह जानते हुए कि वह सामान्य जाति का है हलवाई अंकित करके इस कूट रचित टी सी के आधार पर जाति प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन करके तहसील जलालाबाद के राजस्व कर्मियों से सांठ गांठ करके दिनांक 12 अप्रैल 2021 को जाति प्रमाण पत्र पिछड़ी जाति का निर्गत कराकर पिछड़ी जाति हेतु आरक्षित ग्राम प्रधान के पद पर नामांकन प्रस्तुत कर चुनाव लड़ा और मतदाताओं को प्रलोभित कर चुनाव जीत लिया। श्री रामदीन सिंह शिक्षा संस्थान जूनियर हाईस्कूल सरैया पोस्ट बानगांव जिला शाहजहांपुर द्वारा निर्गत टीसी दिनांक 12 जुलाई 2020 तथा प्रमाण पत्र दिनांक 08 मई 2021 तथा संदर्भित राशन कार्ड की वैधानिकता की जांच कराकर निर्गत कूट रचित जाति प्रमाण पत्र दिनांक 12 अप्रैल 2021 निरस्त करते हुए सुसंगत धाराओं में दोषियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज होनी चाहिए।



45 views0 comments

Comments


bottom of page