top of page
© Copyright

पूर्व विधायक नीरज मौर्य ने क्षेत्रवासियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए।





ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता हो या किसी अस्पताल में भर्ती होना हो तत्काल सम्पर्क करें।



देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा


जलालाबाद शाहजहांपुर। पूर्व विधायक नीरज मौर्य ने खुद अस्वस्थ होने पर भी शानदार पहल की जैसा की आप सभी जानते है कि भाजपा नेता बंगाल चुनाव में प्रचार प्रसार करने गए थे वापस आने पर कोरोना जांच कराई उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी, तब से अपने घर पर ही इलाज करा रहे है, उनका स्वास्थ्य अब ठीक है जलालाबाद क्षेत्र के लोगों को इस महामारी में बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ रहा इसको देखते हुए उन्होंने फेसबुक के माध्यम से क्षेत्रीय जनता को सन्देश लिखा जो इस तरह है।

समस्त क्षेत्रवासियों को मेरा सादर नमस्कार जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है, जोकि पहले से अत्यंत घातक व जानलेवा है, हमारे कई अपने इस महामारी ने हमसे छीन लिये इसलिए आप सभी से विनती है कि सभी अपना विशेष ख्याल रखें अत्यधिक आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले एवं मास्क, सैनिटाइजर, सामाजिक दूरी इत्यादि का भी प्रयोग करे। जो लोग स्वस्थ है उनसे अपील है कि 18+ के सभी लोग नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 वैक्सीन अवश्य लगबाये, साथियों इस महामारी की चपेट में मैं भी गत दिनों आ गया था परंतु चिकित्सीय परामर्श, बेहतर दिनचर्या व आप सभी के आशीर्वाद से काफी हद तक स्वास्थ्य में सुधार है, पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में महामारी ने रौद्र रूप ले लिया है ऐसे में जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी जनता जनार्दन को आश्वस्त करना चाहूंगा कि कोविड के लक्षण होने पर यदि आपको व आपके परिवार को ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता हो या किसी अस्पताल में भर्ती इत्यादि में सहायता चाहिए हो या किसी प्रकार की समस्या कोविड से संबंधित या अन्य हो तो मुझे मेरे नंबर पर सम्पर्क कर सकते है, जहाँ तक संभव होगा मेरा प्रयास रहेगा कि आप सभी को मदद मिले। 9415607332,8923833333,7505219255,9452449156,9140745034 इन हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सकते है। इस शानदार पहल की क्षेत्र में बहुत सराहना हो रही है।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page