top of page
© Copyright

पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने गए कर्मचारी की तबीयत बिगड़ी इलाज के अभाव में हुई मौत

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने गए कर्मचारी की तबीयत बिगड़ी इलाज के अभाव में हुई मौत


----ऑक्सीजन और बेड न होने की बजह से किसी अस्पताल ने भर्ती नही किया




जलालाबाद ,शाहजहांपुर। विकासखंड जलालाबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय ककराला में सेवक के पद पर तैनात हरिपाल सिंह कुशवाहा की पंचायत चुनाव में ड्यूटी रिजर्व के रूप में जैतीपुर विकासखंड में लगाई गई थी कर्मचारी ड्यूटी पंडाल में उपस्थित था कर्मचारी को तेज बुखार आया और उसकी हालत बिगड़ गई कर्मचारी के साथ उनका भतीजा दिलीप कुमार था पहले से तबियत कुछ खराब होने की बजह से कर्मचारी भतीजे को अपने साथ लेकर गया था अचानक हालत बिगड़ने पर भतीजे ने अधिकारियों से गुहार लगाई पर किसी ने नहीं सुनी परिजनों को सूचना दी गई किसी तरह व्यवस्था बनाकर परिजन जैतीपुर ब्लाक पहुंचे और एंबुलेंस से कर्मचारी को लेकर बरेली गए जहां डॉक्टरों द्वारा ऑक्सीजन लेवल 30 बताया गया कर्मचारी हरिपाल सिंह के भाई श्रीपाल सिंह ने बरेली में भर्ती कराने की लाख कोशिश की लेकिन ऑक्सीजन और बेड की कमी बताकर सभी अस्पतालों ने इंकार कर दिया कई अस्पतालों में चक्कर लगाए निराशा ही हाथ लगी शाहजहांपुर में इलाज कराने के उद्देश्य से बरेली से वापस आ रहे थे तब ही रास्ते में ऑक्सीजन की कमी से कर्मचारी की मौत हो गई। कर्मचारी के इकलौते पुत्र और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

3 views0 comments

Comments


bottom of page