आउटसोर्सिंग मेडिकल स्टाफ का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन डीएम से की मुलाकात
- aapkasaathhelplinefoundation
- Apr 27, 2021
- 1 min read
शाहजहांपुर में जहाँ कोरोना चरम पर है तो वही कोरोना ड्यूटी कर रहे मेडिकल कॉलेज में 28 आउटसोर्सिंग मेडिकल स्टाफ की कालेज प्राचार्य ने तत्काल प्रभाव से सेवाएं समाप्त कर दी है। इतना ही नही बीते 5 माह से उनको वेतन भी नही दिया और बिना नोटिस के उनकी सेवाए समाप्त कर दी। नौकरी के अचानक निकाले जाने से परेशान आउटसोर्सिंग मेडिकल स्टाफ ने आज जिलाधिकारी कार्यालय अपनी आवाज बुलंद करते हुए डीएम से न्याय की गुहार लगाई है इस दौरान आउटसोर्सिंग मेडिकल स्टाफ ने बताया की वह हर्ष इंटरप्राइजेज लखनऊ की ओर से शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में लगाए गए थे जॉइनिंग कराते समय ₹16000 सैलरी बताई गई थी और स्थाई रूप से शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में कार्य करने को बताया गया था लेकिन जॉइनिंग के बाद उनको पांच महीने से कोई सैलरी भी नही दी गई। और अब अचानक यह कहकर निकाल दिया कि कोरोना डयूटी के लिए उनको लगाया गया था। मेडिकल स्टाफ ने आरोप लगाया है जॉइनिंग से पहले उन लोगों से लाखों रुपए की घूस भी ली गई है जिसका उनके पास कोई सबूत नहीं है। अचानक नौकरी से निकाले जाने पर उन आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है वही जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह पूरे मामले की जांच कराकर कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है।
Comments