top of page
© Copyright

चुनावी दावत के लिए मुर्गे का मीट ले जाते 03 अभियुक्तों को पुलिस ने कार सहित गिरफ्तार किया।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation





बंडा/शाहजहांपुर। एसo आनन्द पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर निर्देशानुसार जनपद मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 के दृष्टिगत आदर्श चुनाव आचार सहिंता का पालन कराने व प्रत्याशियों द्वारा प्रलोभन देकर आम जनता से अपने पक्ष मे वोट मागनें पर प्रभावी रोकथाम कर निष्पक्ष व सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री संजीव कुमार वाजपेयी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं श्री नवनीत कुमार नायक क्षेत्राधिकारी पुवायां के पर्यवेक्षण तथा प्र0नि0 थाना बण्डा के नेतृत्व में बण्डा पुलिस को कामयाबी मिला थाना बण्डा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम पोखरपुर व मोहदीपुर के बीच मे शैवरेले कार नं0 UK 04 Y 2103 को रोककर चेक किया गया तो अभियुक्त गण 1.गुरुप्रीत सिंह 2.केवल सिंह व 3.आकाशदीप सिंह को 12 पालिथीनों में करीब 24 किग्रा0 कथित मुर्गे का मीट, जो ग्राम पंचायत सुन्दरपुर प्रधान पद की प्रत्याशी श्रीमती नवनीत कौर पत्नी परगट सिंह की ओर से वोटरों को लुभाने हेतु वितरण के लिये ले जाया जा रहा था, के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गण द्वारा वोटरों को लुभाने के लिये मीट ले जाने व मास्क न लगाने, लॉकडाउन का उल्लंघन करना व बिना परमीशन वाहन सं0 UK 04 Y 2103 को चुनाव प्रचार हेतु प्रयोग करने के आधार पर नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण-*

1- गुरुप्रीत सिंह पुत्र करम सिंह नि0 ग्राम रघुनाथपुर थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत,

2- केवल सिंह पुत्र जसपाल सिंह नि0 ग्राम मण्डनपुर खुर्द थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत

3- आकाशदीप सिंह पुत्र परगट सिंह निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत

*पंजीकृत अभियोगः-*

1- मु0अ0सं0- 254/2021 धारा 188,269,171-च भादवि

*बरामदगी का विवरण-*

1- 12 पालिथीनों में करीब 24 किग्रा0 मुर्गे का मीट

2- एक शैवरेले कार नं0 UK 04 Y 2103

*गिरफ्तार करने वाली टीम*

1- प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,

2- उ0नि0 श्री रवेन्द्र सिंह थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,

3- का0 1539 राजीव कुमार थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,

4- का0 1871 कपिल गोस्वामी थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,

5- का0 1893 पुष्पेन्द्र कुमार थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर

11 views0 comments

Comentários


bottom of page