top of page
© Copyright

वेतन ना मिलने पर स्टाफ नर्सों का मेडिकल कॉलेज में हंगामा

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation




शाहजहांपुर। नित नए विवादों के घेरे में रहने वाला शाहजहांपुर का मेडिकल कॉलेज प्राचार्य की मनमानी के चलते पुन: प्रकाश में आया है ।इस बार आउटसोर्सिंग के माध्यम से आई स्टाफ नर्सों की सैलरी तथा परमानेंट ना किए जाने के कारण नर्सों ने कोविड-19 अस्पताल में ताला जड़ अपना विरोध जताया है वह पिछले 5 महीने से वेतन ना मिलने से नाराज है । नर्सों ने स्थायी नियुक्ति के बाद ही ड्यूटी करने की मांग की है l तथा इस आशय का प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी एवं उनके माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी प्रेषित किया है।

10 views0 comments

Comments


bottom of page