top of page
© Copyright

पूर्व एमएलसी भाजपा नेता जयेश प्रसाद समेत 7 लोग भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित ।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


आपका साथ न्यूज



शाहजहांपुर। पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद सहित 7 लोगों को भाजपा से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया।भारतीय जनता पार्टी में बगावती सुरों की शुरूआत होते ही जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश वर्मा ने भाजपा के 7 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है। इस फैसले से आने वाले विधानसभा 2022 के चुनाव में भाजपा को हो सकता है। बड़ा नुकसान नगर पालिका नगर पंचायतों के इलेक्शन में भाजपा प्रत्याशियों का खुलेआम विरोध किया गया था भाजपा के विरोध में प्रत्याशी भी उतरे थे उस वक्त किसी पर कार्यवाही नहीं कि गई जबकि सभी को पता था कि भीतर घात किया गया है। पूर्व एमएलसी भाजपा नेता जयेश प्रसाद समेत 7 लोग भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया पूर्व जिला पंचायत सदस्य अभिषेक प्रताप सिंह नवादा भी पार्टी से निकाले गए जिला कार्यसमिति सदस्य मुन्ना सिंह नवादा पर भी हुई निष्कासन की कार्रवाई पुवायां के पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश यादव पर भी की गई पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने पर कार्रवाई । अल्लहागंज निवासी भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रामकुमार वर्मा भी गिरी गाज ।

अल्लहागंज के मंडल अध्यक्ष चंदन वर्मा भी पार्टी से निकाले गए । कलान निवासी जिला कार्यसमिति सदस्य हृदय नारायण गुप्ता भी 6 साल के लिए निष्कासित ।

10 views0 comments

Comments


bottom of page