विधायक संजय शुक्ला साथियों के साथ एमवाय अस्पताल पँहुचे वहा का हाल देखकर हैरान रह गये।
- aapkasaathhelplinefoundation
- Apr 20, 2021
- 1 min read
इंदौर से तेजकरण "राजू" मौर्य की रिपोर्ट ::आज जब विधायक संजय शुक्ला साथियों के साथ एमवाय अस्पताल पँहुचे तो यह देखकर हैरान रह गये कि सारे शहर में एक तरफ संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती होकर उपचार प्राप्त करने के लिए मारे मारे फिर रहे हैं, मरीजो को बेड उपलब्ध नही हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ एमवाय अस्पताल में चौथी और पांचवी मंजिल पूरी तरह से खाली पड़ी हुई है। वहां पर एक भी मरीज भर्ती नहीं है।*
उन्होंने बताया कि इसके बाद एमवाय अस्पताल के ठीक पीछे स्थित चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय का दौरा किया यहाँ भी अस्पताल खाली पड़ा हुआ है जिसमें कहीं भी एक भी मरीज भर्ती नहीं है। इसके बाद भी कोरोना के मरीजों को इस अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा है। इन दो प्रमुख सरकारी अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के उपचार की दिशा में जो स्थिति दौरे में उभर कर सामने आई उससे स्पष्ट है कि शासन प्रशासन के द्वारा व्यवस्थाओं को संजोने में लापरवाही की जा रही है । जिसका खामियाजा कोरोना के संक्रमित मरीजों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है ।
Comments