top of page
© Copyright

वूमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी ने शाहजहांपुर में गरीबों को बांटे फल..

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation





शाहजहांपुर। कोरोना महामारी की वजह से आर्थिक तंगी को झेल रहे गरीबों की मदद के लिए वूमेन चाइल्ड वेलफेयर ने उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ते हुए सक्षम लोगों से भी उनकी मदद करने की अपील की है ।



वूमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा संगठन की जिलाध्यक्ष प्रवेश दिवाकर के नेतृत्व में संगठन की सदस्यों ने बुधवार दोपहर शहीद पार्क के पास बने विश्वनाथ मंदिर में जाकर गरीबों को फल वितरित किये। उन्होंने बताया कि गरीबों की सेवा ही सच्चा धर्म है। आज कोरोना महामारी की बजह से आम जनमानस आर्थिक तंगी से जूझ रहा है । समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर जरूरतमंदों की मदद को आगे आना चाहिए। श्रीमती दिवाकर ने कहा कि हमारी संस्था समय-समय पर ऐसे ही गरीबों की मदद करती रहेगी।



कार्यक्रम में मुख्यरूप से शांति देवी,विमला देवी, मुस्कान, रेखा सिंह,ताएशा मिश्रा,दिव्य श्रीवास्तव, आशु पाल, संदीप पाल, अर्जुन राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

4 views0 comments

Comentarios


bottom of page