देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा
शाहजहांपुर। सांसदीय कार्य, चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक ली। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपना दर्द मंत्री के सामने बया करते हुए कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी न तो फोन उठाते है और न ही उनके द्वारा लिखे गये पत्र का जवाब दे रहे है। जिस पर कैबिनेट मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारीयों को निर्देश देते कहा कि जनप्रतिनिधियों व जनता का फोन उठाए तथा विद्युत से सम्बन्धित हर समस्या का निराकरण समय से करें। उन्होंने कहा है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्युत की समस्या से सम्बन्धित लिखे गये पत्र को समय से निस्तारित करें ऐसा नहीं करने पर सम्बन्धित अधिकारी पर कार्यवाही की जाएगी।
Comments