मीरानपुर कटरा पुलिस ने हुलास नगला रेलवे क्रासिंग के पास की गिरफ्तारी
शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक एस. आनंद के नेतृत्व में अपराधियों व तस्करों की धड़पकड़ का सिलसिला लगातार जारी है। बीती रात कटरा पुलिस ने दो तस्करों को 750 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनो के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
एएसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम ने बताया कि मीरानपुर कटरा थाना प्रभारी हरिपाल सिंह बालियान को सोमवार रात करीब साढ़े सात बजे सूचना मिली कि दो तस्कर हेरोइन की तस्करी करने जा रहे हैं। सूचना के बाद थाना प्रभारी ने मौके ऑयर जाकर चेकिंग शुरू की। इस दौरान एक बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी को रोका गया। उसपर दो लोगो की तलाशी ली गया तो उनके पास से हेरोइन की बरामदगी हुई। एएसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि दोनों के पास करीब 750 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये होगी। पकड़े गए दोनो तस्करों में इमरान निवासी पढेरा थाना फतेहगंज जनपद बरेली तथा सलीम निवासी गढ़ी जलालपुर थाना सनौली जिला पानीपत हरियाणा हैं। पुलिस पकड़े गए तस्करों से उनके नेटवर्क के बारे में जानकर हासिल करने का प्रयास कर रही है। तस्करों की तार यूपी से लेकर पंजाब उर हरियाणा तक जुड़े हो सकते हैं।
Kommentare