दीपक सिंह अध्यक्ष व विष्णुदयाल महामंत्री बने, उपजा शाहजहांपुर की ब्लाक जैतीपुर इकाई का गठन हुआ।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Oct 19, 2020
- 1 min read
देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश जर्नलिट्स एसोसिएशन की बैठक जैतीपुर ब्लाक सभागार में तिलहर तहसील अध्यक्ष मिर्जा फिरोज बेग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान ब्लाक इकाई कार्यकरणी का गठन किया गया। यूपी जर्नलिट्स एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष अभिनय गुप्ता ने ब्लाक जैतीपुर की घोषणा की। जिसमे संरक्षक भगवतशरण शर्मा, सामाजिक संरक्षक जितेंद्र यादव जीतू, दीपक सिंह तोमर अध्यक्ष, विष्णुदयाल गुप्ता महामंत्री, वैभव मिश्रा कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष अनूप शंखधार, सुमित कुमार गुप्ता, विकास कुमार सिंह, उमाकांत मिश्रा, महावीर को सचिव, सूर्यकांत मिश्रा संगठन मंत्री बनाया गया। कार्यकरणी सदस्य में राघवेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, राकेश गुप्ता, दाताराम सिंह को बनाया गया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी विजय यादव ने कहा कि पत्रकार समाज की ऑक्सीजन होता है। मीडिया समाज के कमजोर वर्ग के लोगो की आवाज उठाकर उन्हें न्याय दिलवाने के काम करता है। जिलाध्यक्ष अभिनय गुप्ता ने कहा कि उपजा के द्वारा जल्द ही ब्लाक, तहसील व जिला स्तर पर पत्रकारों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दास्त नही किया जाएगा। जिला महामंत्री रोहित यादव ने कहा कि उपजा पत्रकारों के हितों की हमेशा रक्षा करेगी। कार्यक्रम का संचालन तहसील पुवायां के अध्यक्ष नवीन मिश्रा व जिला सचिव पंकज गुप्ता ने किया। इससे पहले ब्लाक के पत्रकारो ने जिला कार्यकरणी के पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।






Comments