देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा
शाहजहांपुर। कोविड 19 अनुसार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए। आदर्श समायोजित शिक्षक, शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक का आयोजन बहादुरगंज स्थित रोटी गोदाम स्कूल शाहजहांपुर में जिलाध्यक्ष यदुवीर सिंह यादव की अध्यक्षता में किया गया, जिसका संचालन संगठन के जिला कोषाध्यक्ष केoकेo वर्मा ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष यदुवीर सिंह यादव ने कहा कि शिक्षा मित्रों की प्रत्येक समस्या का समाधान करवाना मेरा कर्तव्य है जिसके लिए मैं और मेरा संगठन तन मन धन से शिक्षा मित्रों के हितों मे कार्य कर रहा है और करता रहेगा।
जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा कि शिक्षा मित्रों के सबंध में शासन से वार्ता प्रदेश नेतृत्व की चल रही है जिसका परिणाम यथाशीघ्र शिक्षा मित्रों के पक्ष में उनके सामने होगा, अगर शासन ने शिक्षा मित्रों की समस्याओं को गंभीरता से नही लिया तो आगे आने वाले चुनाव में ईंट का जबाब पत्थर से दिया जाएगा।
जिला लेखाकार अमितोष सिंह ने कहा कि जनपद में शिक्षा मित्रों की सभी समस्याओं का निराकरण जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला टीम बेहतर कार्य कर रही है और मै समझता हूं कि जिला स्तर पर शिक्षा मित्रों की कोई समस्या नही है।
जिला प्रचार मंत्री प्रमोद यादव ने कहा कि सभी शिक्षा मित्रों को संगठन पर विश्वास करना होगा और तन मन धन से संगठन का साथ देना होगा, तभी हम अपने सपनो को साकार कर सकेंगे।
जिला संयुक्त मंत्री अशोक पाल सिंह ने कहा कि शिक्षा मित्रों को अपने कर्तव्य का पालन करते रहना चाहिए उनके भविष्य की चिंता प्रदेश नेतृत्व कर रहा है। बैठक को सम्बोधित करने वालों में जिला व्यवस्थापक श्यामकुमार , जिला प्रवक्ता आवेश सिंह, योगेश सिंह, ओमकार सिंह यादव, कुलदीप कुमार, मुनीन्द्र सिंह, सर्वेश पटेल, अमर सिंह, शिवराज सिंह,आशाराम गौतम, जितेंद्र कुमार, विनोद निराला, आदि दर्जनों शिक्षा मित्रों ने बैठक में प्रतिभाग किया।
Comentarios