top of page
© Copyright

Exclusive News- Shahjahanpur : तमंचे वाले गुंडे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

दबंग गांव में तमंचा दिखाकर फैला रहा दहशत पुलिस और गुंडे के गठजोड़ के आगे भोले भाले ग्रामीण दहशत में जी रहे।



शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी में अपराध पर लगाम लगाने के लाख दावे करते हो लेकिन जमीनी हकीकत किसी से छुपी नहीं है। ताजा मामला शाहजहांपुर जनपद से सामने आया है। जहां एक गुंडे का तमंचा लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि यह गुंडा गांव के भोले-भाले लोगो को तमंचा दिखाकर डराता धमकाता है। पुलिस में पैठ होने के कारण शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की जाती है।


शाहजहांपुर के थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र के नगला देहातमाली गांव का रहने वाला मोहित पुत्र जयवीर सिंह का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। यह किसी लाइसेंसी पिस्टल की तरह पूरे टशन में अपनी गोट में खुला तमंचा लगाकर घूमता है। वीडियो में मोहित गोट में तमंचा लगाए लोगो को धमका रहा है। इसके अलावा दूसरे वीडियो में भी वह हाथ में तमंचा लेकर किसी के दरवाजे पर खड़े होकर धमकियां दी रहा है। लोगो का कहना है कि मोहित पुलिस का दलाल है, उसकी थाने से लेकर ऊपर तक पैठ है, जिसके चलते वह दबंगई दिखाता है। ग्रामीण मोहित से खौफ खाते हैं। पुलिस उसके खिलाफ कार्यवाही नही करती। बताते हैं कि मोहित पुलिस का कमाऊ पूत भी है। फिलहाल वायरल वीडियो पुलिस कप्तान तक पहुंच गई है। जिसके बाद तमंचे वाले गुंडे पर कार्यवाही तय मानी जा रही है।

40 views0 comments

Comments


bottom of page