top of page
© Copyright

नवीन मिश्रा अध्यक्ष व सुबोध कनौजिया बनाये गए महामंत्री यूपी जर्नलिट्स एसोसिएशन तहसील पुवायां कमेटी.


ब्लाक पुवायां, बण्डा, खुटार और सिंधौली के अध्यक्ष भी घोषित


देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा



शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश जर्नलिट्स एसोसिएशन की बैठक पुवायां के एक होटल में जिला कार्यकरणी संरक्षक विनायक अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई है। बैठक में तहसील पुवायां की इकाई का गठन किया गया। इसके साथ ही तहसील के चारो ब्लाकों के अध्यक्ष भी घोषित किये गए।

उपजा जिलाध्यक्ष अभिनय गुप्ता के दिशा निर्देश पर जिला महामंत्री रोहित यादव ने उपजा की तहसील इकाई की घोषणा की। जिसमे राजेश गुप्ता को संरक्षक, नीरज मिश्रा तहसील संयोजक, नवीन मिश्रा अध्यक्ष, सुबोध कनौजिया महामंत्री, कोषाध्यक्ष विमलेश गुप्ता, उपाध्यक्ष के रूप में वीपी सिंह, प्रभाकर मिश्रा, नीरज शर्मा, रजनीश शर्मा के साथ सचिव के पद पर रामजी अवस्थी, सोनू मिश्रा, रोहित शुक्ला, बृजलाल कुमार कृष्ण पर मनोनीत किया गया। इसी तरह ब्लाक पुवायां के अंकित पांडेय, बण्डा में संजीव अग्निहोत्री, खुटार अरुण बाथम, सिंधौली से हारून खां को ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष अभिनय गुप्ता ने किया तथा आभार नीरज मिश्रा ने जताया।

इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष अनुराग मिश्रा, संगठन मंत्री अनुराग मिश्रा राजू, जिला सचिव अरविंद त्रिपाठी, अंकित जौहर, राजीव कुशवाहा, पवन सक्सेना भोजवाल, अभिषेक मिश्रा, कुलदीप सिंह, प्रदीप बैरागी, विशाल शुक्ला आदि मौजूद रहे।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page