खराब पड़ी रोड़ लाईटों की सूचना देने पर भी नही सही कराता नगर पालिका परिषद जलालाबाद
देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा
शाहजहांपुर। जलालाबाद खराब पड़ी लाइटों की सूचना देने पर भी नहीं सुनता नगर पालिका परिषद जलालाबाद वर्तमान समय मे नगर पालिका प्रशासन इतना निरंकुश चल रहा है कि शिकायत या समस्या बताने पर भी टस से मस नहीं होता मोहल्ला आजाद नगर निकट आरवीएस पब्लिक स्कूल के सामने गली में लाइट खराब चल रही हैं, आजाद नगर बार्ड के सभासद को अबगत कराने के बाद भी लाइट सही नही कराई गई। आरवीएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रामवीर सिंह कुशवाहा का कहना है कि खराब लाइट की सूचना फोन के माध्यम से चेयरमैन को भी दी लेकिन लाइट सही नही हुई। आजाद नगर में देवपाल सिंह कुशवाहा के मकान के पास भी कई महीनों से लाइट सही नही है। इस सम्बंध में ईओ नगर पालिका परिषद को बताना चाहा तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया। हालांकि नगर में शाम को नगर पालिका की तरफ से बिजली न होने पर जनरेटर से सप्लाई दी जाती है। लेकिन जिन खम्बों पर लाइट खराब है वहा अंधेरा ही रहता है। लाइट न होने से गली में महिलाएं , बुजुर्ग, बच्चे आदि सब अंधेरे मे निकलने पर मजबूर हैं अगर यह लाईटें किसी नेता, किसी अधिकारी की गली मे खराब होतीं तो दो दिन मे ही ठीक हो जातीं।
Yorumlar