धान का वाजिब मूल्य दिलाने के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता "मुन्ना" ने डीएम को दिया ज्ञापन।
देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा
शाहजहांपुर। ज़िला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार गुप्ता "मुन्ना" के नेतृत्व में कांग्रेसी नेता प्रातः साढ़े दस बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज़ोरदार प्रदर्शन किया तदोपरांत कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए एक शिष्ट मंडल ने जिलाधिकारी शाहजहांपुर से मिलकर राज्यपाल को संबोधित एक तीन सूत्रीय मांग पत्र उन्हें सौंपा ज्ञापन में मुख्य रूप से मांग की जो धान तैयार हो गया है उसे स्थापित सेंटरों पर सरकार द्वारा निर्धारित 1865/- मूल्य पर तुलवाए जाने की मांग की है साथ ही आवारा जानवरों से निजात दिलाए जाने हेतु उचित प्रबंध किए जाने की मांग की और महानगर शाहजहांपुर में नव स्थापित मूर्तियों को व्यवस्थित और सुसज्जित करने के साथ उनके लिए छाया और सुरक्षा का उचित प्रबंध करवाए जाने की मांग की है, उन्होंने बताया कि किसानों की फसल का नुकसान, कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे , जिलाधिकारी महोदय ने जनहित की समस्याओं का शीघ्र उचित निराकरण करवाए जाने का आश्वासन दिया , इस दौरान मुख्य रूप से सेवादल अध्यक्ष अश्वनी द्विवेदी, इंटक अध्यक्ष पवन सिंह, कृष्ण विनोद मिश्रा, मुजीबुर्रहमान खां, गायत्री प्रकाश अवस्थी एड., अतित कुमार "बागी", अनूप वर्मा, देवव्रत सिंह "गोरे", प्रमोद मिश्रा, फुरकान अहमद कुरैशी, चिरंजीव शुक्ला, शहजाद खां, अनीस अहमद,अब्बास, अजय , तारिक, अरमान, सलमान, लोकेश, कयूम, आदि दर्जनों कांग्रेस जन मौजूद रहे।
Comments