top of page
© Copyright

बण्डा पुलिस ने चोरी किये गये ट्रैक्टर का किया खुलासा, ट्रैक्टर मालिक ने फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



ब्रजलाल कुमार



शाहजहांपुर । बण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम बरी बरा निवासी गुरुजीत सिंह पुत्र श्री लखविन्दर सिंह ने थाना बण्डा शिकायती पत्र देकर बताया था कि वह समय सुबह करीब 04.00 बजे जब वह अपना ट्रैक्टर लेकर भांभी पुल के कुछ आगे नहर पटरी पर से जा रहा था। उसे अचानक पेशाब लगी तभी वह उतरकर पेशाब करने लगा तभी अपाचे मोटर साइकिल सवार 3 व्यक्तियों द्वारा उसका ट्रैक्टर स्वराज 855 रंग लाल RC N0- UP 27 AS 7220 जिसका इन्जन न0- 475010SAH15T92 चेसिस न0- MBNBFKCH80560 को चोरी कर ले गये। जिस पर थाना बण्डा पर मु0अ0सं0 534/2020 धारा 379 भादवि बनाम 03 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना बण्डा को दी गयी।

सड़क पर सरेआम ट्रैक्टर चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर एस0 आनन्द के कुशल निर्देशन, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अपर्णा गौतम के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी पुवायाँ नवनीत कुमार नायक के कुशल नेतृत्व में उक्त घटना के शीघ्र प्रदीप कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिनके अनुपालन में उक्त ट्रैक्टर चोरी की घटना के अतिशीघ्र अनावरण हेतु गहन पूछताछ में सुराग लगा । पूछताछ एवं सुराग रसी मामला संदिग्ध लगने पर गहनता से जांच की गयी । स्वयं वादी मुकदमा ट्रैक्टर स्वामी गुरुजीत सिंह पुत्र लखविन्दर सिंह नि0 बरी बरा थाना बण्डा के द्वारा ही उक्त ट्रैक्टर को दिनाँक 31.08.2020 को बीसलपुर कस्बा में बरेली मोड़ पर नगद 375000 रूपये लेकर सुनील कुमार पुत्र रूप सिंह निवासी रजाकपुर थाना नौगवां सादात जनपद अमरोहा को गवाहान नदीम पुत्र रहीम अहमद निवासी अलीगंज जिला बरेली के हाथ बेचा था। उक्त ट्रैक्टर फाइनेन्स पर था और फाइनेन्स का ऋण सहित कुल 8,11,180 रुपये बकाया था। वादी मुकदमा गुरुजीत सिंह उपरोक्त द्वारा फाइनेन्स की बकाया धनराशि न देने के उद्देश्य से स्वयं ट्रैक्टर बिक्री कर चोरी की झूठी घटना दर्शाकर मुकदमा लिखाया गया था। मुकदमे में जांच के दौरान घटना के झूठी पाये जाने के पर धारा 379 भादवि का लोप करते हुए वादी मुकदमा गुरुजीत सिंह उपरोक्त की दोषपूर्ण संलिप्तता पाये जाने पर मुकदमा में धारा 420,406,182 के तहत वादी मुकदमा अभियुक्त गुरुजीत सिंह का नाम प्रकाश में लाया गया । और ट्रैक्टर कीमत करीब 05 लाख रुपये को बरामद किया गया है। अभियुक्त गुरजीत सिंह उपरोक्त के विरुद्ध कार्यवाही की गयी।

मौके से एक अदद ट्रैक्टर स्वराज 855 रंग लाल RC N0- UP 27 AS 7220 जिसका इन्जन न0- 475010SAH15T92 चेसिस न0- MBNBFKCH80560

घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक श्री चन्द्रपाल सिंह, उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार, का0 1125 अंकित कुमार, का0 1295 अंकित कुमार, का0 1866 मनवीर , का0 2200 अनुज कुमार , का0 2133 मोहित राठी शामिल रहे ।

8 views0 comments

Comentarios


bottom of page