देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा
शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाये जा रहे आईपीएल सटटेबाजो के विरुद्ध अभियान में कोतवाली पुलिस को बडी सफलता मिली। कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात को महेन्द्र राठौर पुत्र रामविलास राठौर निवासी मोहल्ला भारद्वाजी के घर दविश दी वहां पर आईपीएल सट्टे का खेल जोरो पर चल रहा था। पुलिस ने पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें इमरान निवासी मो. मदराखेल थाना सदर बाजार, सद्दाम पुत्र मतीउल्ला निवासी मो. मदराखेल, सारिक उर्फ एहसान नि.मो. सिंजई थाना कोतवाली, रामशंकर नि. मो. बाबूजई थाना कोतवाली शाहजहाँपुर, शेखर पुत्र विनोद नि. मो. बाबूजई थाना कोतवाली से नगदी, एक मोबाइल, एक टेलीविजन, सेटपबाक्स बरामद किया है। वहीं मकान मालिक महेन्द्र राठौर व उसका साथी बब्बन निवासी मो. मदराखेल अभी फरार है। इन दोनो की तलाश में पुलिस दविश दे रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ.नि. अजयवीर सिंह चौकी प्रभारी राजघाट, उ.नि. अनवार अहमद चौकी प्रभारी बेरी, उ.नि. शैलेन्द्र कुमार मिश्र, का. तनुज कुमार, जितेन्द्र कुमार, सुधांशु कुमार, जितेन्द्र कुमार, अंकुर, सचिन कुमार, श्रेंय पवारं, आदेश कुमार, विमल कुमार आदि शामिल रहे।
Komentarji