top of page
© Copyright

स्टेट हाइवे पर दो युवकों की संदिग्ध मौत, एक युवक का सिर धड़क से अलग मिला।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी, पुलिस मान रही सड़क हादसा





शाहजहांपुर। बीती रात स्टेट हाइवे पर दो युवकों की क्षत विक्षत शव मिलने से हड़कम्प मच गया। एक युवक का सिर धड़क से अलग होकर करीब 50 कदम की दूरी पर पड़ा था। दोनो के शव एक दूसरे से लिपटे पड़े थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए नामजद तहरीर भी दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं।

घटना सोमवार देर रात थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के दहेना सरकारी विद्यालय के पास की है। दरअसल फर्रुखाबाद-कटरा स्टेट हाइवे पर रात को सड़क पर दो युवकों के शव एक दूसरे से लिपट कर पड़े थे। एक युवक का सिर धड़ से अलग होकर करीब 50 कदम की दूरी पर पड़ा था। इस बीच ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर अल्लाहगंज पुलिस भी मौके पर आ गई। दोनो शिनाख्त की गई तो उनमें ग्राम नौगवां जनपद हरदोई निवासी अजीत पुत्र ओमपाल तथा प्रभु पुत्र धनपाल निवासी ग्राम बथुआ थाना अल्लाहगंज थे। उनके पास से मिले आधार कार्ड व मोबाइल से पुलिस ने सूचना घर वालो को दी। परिजन भी रोते बिलखते मौके पर आ गए। मृतक अजीत के भाई हरीशपाल ने बताया कि प्रभु उसके भाई को लेकर आया था। दोनो की हत्या की गई है। मृतक प्रभु के परिजन ने ग्राम दहेना के एक व्यक्ति के खिलाफ थाने पर हत्या की तहरीर दी। हालांकि पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नही की है। पुलिस मामले को दुर्घटना मान रही है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शवो का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

13 views0 comments

Comments


bottom of page