top of page
© Copyright

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने परशुराम मंदिर की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने परशुराम मंदिर की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन



देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा



शाहजहांपुर। जलालाबाद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज सुबह बस स्टॉप में एकत्रित होकर कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस निकालते हुए तहसील तक नारेबाजी की और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सौरभ भट्ट को सौंपा।

राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को दिये ज्ञापन में बताया कि भगवान परशुराम भगवान विष्णु के छठवें अवतार थे जिनकी जनस्थली जलालाबाद को परशुरामपुरी के नाम से घोषित करने की मांग की साथ ही अन्य मांगों के साथ शासन को जलालाबाद को परशुरामपुरी का प्रस्ताव भेजा जाये।

भगवान परशुराम की जन्मस्थली के समस्त जनमानस में नगर में स्थित भगवान परशुराम मन्दिर के प्रति बहुत ही श्रद्धा और समर्पण है। केंद्र सरकार के मंत्री महेश शर्मा जो पर्यटन मंत्री है उन्होंने यहां आकर निरीक्षण किया व केंद्र सरकार के पर्यटन बजट से करोड़ो का फंड जनस्थली के सौंदर्यीकरण के लिए दिया। लेकिन राजनैतिक द्वेष के कारण समय समय पर यहां के नेता और भू माफिया भगवान के इस मंदिर की जमीन पर प्राचीन तालाब रामताल पर कब्जा करते रहे हैं व वर्तमान में आधी से ज्यादा जगह पर लोगों का कब्जा है।

बजरंग दल ने मांग करते हुए कहा कि रामताल सहित नगर के समस्त तालाबो को कब्जा मुक्त कराया जाये और जलालाबाद को परशुरामपुरी घोषित करने के लिए शासन की रिपोर्ट भेजी जाये।यहां पर पूरे प्रदेश से नही अपितु पूरे देश से लोग भगवान के दर्शन करने के लिए आते हैं इसलिए इसको जन्मस्थली घोषित करने के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी जाये।

इस मौके पर आनंद पांडेय, राहुल अवस्थी, राहुल सिंह, अखिलेश कुमार, पवन कुमार दीक्षित मुनिराज सिंह, विपिन सिंह छोटू, सर्वेश सक्सेना चंदन सिंह आदि लोग शामिल रहे।

8 views0 comments

Comments


bottom of page