top of page
© Copyright

मण्डी समिति से घर जा रहे गल्ला आढ़ती से दबंगों ने की मारपीट, गाड़ी के शीशे तोड़े, फायर भी किया।






शाहजहांपुर जलालाबाद। सोमवार देर शाम सपा नेता के दबंग पुत्रो ने मंडी समिति से घर लौट रहे गल्ला आढ़ती को मारने के इरादे से उसकी कार को खंडहर रोड पर घेर लिया। और लाठी डंडे लेकर व्यापारी पर टूट पड़े। व्यापारी की कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की नामजद तहरीर पुलिस को दी गई है। सरेराह नगर में हुई इस घटना से व्यापारियों में जबरदस्त रोष है और लोग दहशत में है।

आपको बताते चलें कि सपा नेता विजेंद्र सिंह यादव के पुत्र सोनू यादव के आतंक से व्यापारी वर्ग से लेकर हर व्यक्ति परेशान है। इससे पूर्व में भी सोनू यादव पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हो चुका है और कई बार जेल भी जा चुका है। जिसके बाद इसके आतंक को देखते हुए पुलिस ने सोनू यादव पर गैंगस्टर की कार्यवाही भी की थी

सोमवार की शाम लगभग 8 बजे गल्ला व्यापारी राजेन्द्र गुप्ता अपनी बाइक से घर आ रहे थे और उनका लड़का दीपक गुप्ता अपनी कार से पीछे आ रहा था जैसे ही राजेन्द्र गुप्ता मण्डी गेट से बाहर निकले तो पहले से घात लगाए बैठे सोनू यादव ने व्यापारी पर हमला बोल दिया और गालियां देते हुए अपने साथियों से कहा कि इसको गोली मार दो बचने न पाये इसी बीच सोनू यादव ने फायर कर दिया जो कि मिस हो गया। तभी लाठी और डंडों से लैस सोनू यादव और उसके साथियों ने व्यापारी व उसके पुत्र दीपक गुप्ता पर लाठी डंडे बरसाना शुरू कर दिया लड़का कार के अंदर था इसलिए उसकी जान बमुश्किल बच पाई लेकिन डंडों के प्रहार से गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page