ई-रिक्शा चालकों ने नगर पालिका कार्यालय पहुँच कर किया प्रदर्शन, ठेकेदार पर अवैध बसूली का लगाया आरोप
- aapkasaathhelplinefoundation

- Oct 5, 2020
- 1 min read
ई-रिक्शा चालकों ने नगर पालिका कार्यालय पहुँच कर किया प्रदर्शन, ठेकेदार पर अवैध बसूली का लगाया आरोप
देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा
शाहजहांपुर जलालाबाद। ई-रिक्शा चालकों से हो रही, अवैध बसूली को लेकर पूरे जिले में प्रदर्शन हो रहे है। वहीं जलालाबाद में आज ई-रिक्शा चालकों ने नगर पालिका परिषद कार्यालय में अवैध बसूली के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ईओ दयाशंकर वर्मा से मिले। नगर पालिका के द्वारा ठेकेदारों को वाहनों से बसूली के ठेके आवंटित किये गये हैं, जिसकी बसूली नगर पालिका की सीमा के अंतर्गत ही कर सकते हैं लेकिन जलालाबाद में ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतारू हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में भी ई-रिक्शा चालकों से बसूली की जाती है।ठेकेदारों की अवैध बसूली से परेशान ई-रिक्शा चालक कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इनकी और ध्यान देने को तैयार नही है।
आपको बताते चले कि जिस वाहन का नगर पालिका द्वारा 20 रुपया निर्धारित है उससे पूरे दिन में 80 रुपये की बसूली की जाती है। याकूबपुर, मुख्य चौराहा, सरैयां मोड़, और बारह पत्थर चौराहे पर ठेकेदारों के गुर्गे बसूली के लिए हमेशा तैयार खड़े रहते हैं। यदि रिक्शा चालक पैसा नही दे पाते हैं तो उनके साथ मारपीट करते हैं। याकूबपुर तिराहा जो कि ग्रामीण क्षेत्र में आता है जहां पर किसी भी वाहन चालक से किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नही बसूला जा सकता है इसके बाबजूद वहां से निकलने बाले वाहनों को रोककर अवैध बसूली की जाती है।गरीब ई-रिक्शा चालक न्याय के लिए दर दर भटकते नजर आ रहे हैं जिनकी पुकार कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नही है।






Comments