top of page
© Copyright

बीएलओ एवं सुपरवाइजर के लिए लगाई जा रही डयूटी के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ ने ज्ञापन दिया।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



शाहजहाँपुर। मतदाता सूची पुनरीक्षण लेकर जनपद के बीएलओ एवं सुपरवाइजर के लिए लगाई जा रही डयूटी के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ ने जनपद की सभी तहसीलों पर गैर शैक्षणिक कार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम एवं माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के विपरीत बताते हुए ड्यूटी न लगाने की मांग की है ।



उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा जनपद की सभी पांच तहसील में ब्लॉक शाखाओं के अध्यक्ष मंत्रियों सहित अन्य पदाधिकारियों ने बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 एवं राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश निशुल्क एवं बाल अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली 2011 के नियम 21( 3) के विपरीत गैर शैक्षणिक कार्य में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का विरोध किया और कहा कि गैर शैक्षणिक कार्य से विद्यालय में शैक्षणिक कार्य प्रभावित होता है इसी को ध्यान में रखते हुए माननीय उच्च न्यायालय द्वारा भी पूर्व में आदेश किए जा चुके हैं उसके उपरांत भी ड्यूटी लगाना माननीय उच्च न्यायालय एवं शासन के आदेशों की अवहेलना जिसका प्राथमिक शिक्षक संघ विरोध करता है । तहसील सदर में विकास खंड भावलखेडा ,ददरौल, काँट, मदनापुर के ब्लॉक अध्यक्ष मंत्री सहित अन्य पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी सदर को सम्बोधित माँगपत्र तहसीलदार सदर पुष्पेन्द्र कुमार को सौंपा। तहसील तिलहर में उप जिलाधिकारी तिलहर को विकासखंड तिलहर के अध्यक्ष आनंद गंगवार,मंत्री पंकज गौतम जैतीपुर के अध्यक्ष आदेश सिंह कटरा खुदागंज के अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान, निगोही के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, मंत्री संजय भारती इसी प्रकार पुवायाँ तहसील में उप जिलाधिकारी को पुवायाँ के अध्यक्ष अश्विनी अवस्थी, मंत्री राकेश रोशन बण्डा के अध्यक्ष शिवकिशोर मिश्र, मंत्री आदेश अवस्थी खुटार के अध्यक्ष प्रमोद सिंह, मंत्री संजय मिश्र सिधौली के अध्यक्ष नवेन्दु मिश्र, मंत्री अरविंद गौतम जलालाबाद तहसील में विकासखंड जलालाबाद के अध्यक्ष राजकुमार सिंह, मंत्री मनोज मिश्र, विश्वनाथ प्रताप सिंह कलान तहसील में मिर्जापुर के अध्यक्ष विकास मिश्र,मंत्री नागेन्द्र सिंह कलान अध्यक्ष अवनीश यादव, मंत्री अरविंद सिंह, धीरेन्द्र यादव पदाधिकारियों ने अलग- अलग ज्ञापन देकर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की निर्वाचन नामावली संशोधन में बीएलओ और पर्यवेक्षक के रुप में डयूटी न लगाने की मांग की है। माँग पत्र देने वालों में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनीश मिश्र, जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र पाल प्रजापति प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी,के के सिंह, अरविंद त्रिपाठी ,यशपाल यादव,विजय कांत, धर्मेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह ,नृपेन्द्र मिश्र, समर खान,उमेश चन्द्र सक्सेना, जुल्फेकार,मनदीप,इरफान सहित अनेक शिक्षक शिक्षिका शामिल रहे।



13 views0 comments

Comments


bottom of page