जलालाबाद: दबंग रोजगार सेवक महिला को उसकी जमीन पर नही करने दे रहा निर्माण
- aapkasaathhelplinefoundation

- Sep 26, 2020
- 1 min read
एसडीएम सौरभ भट्ट ने दिया था जांच का आश्वासन अधीनस्थों ने लगाया पलीता
शाहजहांपुर जलालाबाद। योगी सरकार में महिलाओं पर लगातार उत्पीड़न हो रहे हैं। उत्पीड़न करवाने में उनके अधिकारी और कर्मचारी ही शामिल हैं। आपको बताते चलें कि जलालाबाद के गांव एलमनगर में वृद्ध महिला राजवती पत्नी रामलड़ैते ने 21 सितम्बर को एसडीएम सौरभ भट्ट को शिकायती पत्र देकर बताया था कि गांव का रोजगार सेवक वेदराम पुत्र भेजन्नू और श्रीराम पुत्र दुलारे ने उसकी जमीन गाटा संख्या 485 पर अबैध कब्जा कर लिया है और उसको जमीन पर निर्माण नही करने दे रहा है।एसडीएम सौरभ भट्ट ने महिला को जांच का आश्वासन देकर टरका दिया और लेखपाल को जांच सौंप दी।मौके पर जांच करने पहुंचे लेखपाल ने महिला को बताया कि तुम्हारी 30 ऐरी जमीन वेदराम के जगह में निकल रही है।और वहां से चले आये जिसके बाद वेदराम ने लेखपाल को होटल पर खाना खिलाकर जेब गर्म कर दी। जेब गर्म होने के बाद लेखपाल ने जांच रिपोर्ट एसडीएम को नही सौंपी आज जब महिला ने अपना निर्माण कार्य शुरू कराया तो दबंग रोजगार सेवक वेदराम ने फिर वही तरीका अपनाया और डायल 112 को फोन कर कार्य रुकवा दिया। वहीं गांव बालों का कहना है कि महिला अपनी जगह पर सही है इस दबंग रोजगार सेवक ने पूरे गांव को नर्क दे रखा है हर किसी की जमीन पर कब्जा की नियत से काम करता है इससे गांव के लोग बहुत परेशान है।
एसडीएम जलालाबाद से जब जानकारी लेनी चाही तो उनका फोन नही उठा।








Comments