देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा
शाहजहांपुर जलालाबाद। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव जिग्नेरा निवासी सुमन देवी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसके पति धर्मेंद्र बिजली विभाग में संविदा पर कार्यरत थे।जिनकी डेढ़ साल पहले बिजली से चिपक कर मौत हो गई थी जिसका कृषक दुर्घटना बीमा, तथा दुर्घटना बीमा का लगभग साढ़े चार लाख रुपये मिला था।जिसको महिला के देवर अरविंद व उसके साथी अमरपाल ने महिला के खाते से जबरदस्ती पैसा निकलवा लिया और महिला को परेशान करने लगे व आये दिन उसके साथ मारपीट करते थे।महिला के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं।महिला के भाई उसको लेने आये तो उक्त लोगों ने भाई को जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया।कि यदि तुम अपनी बहन को लेकर गये तो तुम्हे जान से मार दूंगा।उक्त लोग जब महिला को लगातार प्रताड़ित करने लगे तो महिला ने कोतवाल जसबीर सिंह से अपना दुखड़ा सुनाया और न्याय की गुहार लगाई।
कोतवाल जसबीर सिंह ने तुरंत ही महिला को आश्वासन दिया कि बहन आप टेंसन मत लो आपके पैसे आपको दिलवाएंगे कल आना आप कोतवाली में में उनको यहां बुलाता हूँ।
कोतवाल ने संज्ञान लेते हुए अरविंद और अमरपाल को कोतवाली उठवा लिया और पूछताछ की तो सारी सच्चाई खुलकर सामने आ गई।कोतवाल जसबीर सिंह ने अरविंद और अमरपाल को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सुबह महिला का पैसा वापस कर देना अन्यथा की स्थिति में मुकदमा लिखकर जेल भेज दूंगा।
आज सुबह कोतवाल जसबीर सिंह ने महिला को बुलाकर 1 लाख रुपया उसके बैंक खाते में जमा करवा दिये और शेष पैसा 15 दिन बाद दिलवाने का आश्वासन दिया।महिला ने अपनी करुण आवाज से कोतवाल जसबीर सिंह को धन्यवाद दिया और हंसी खुशी अपने बच्चों के साथ घर चली गई।जब यह मामला लोगो को पता चला तो सभी लोग कोतवाल जसबीर सिंह की तारीफ करते दिखाई दिये।
Comments