देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा
शाहजहांपुर। बंडा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैथ भगौतीपुर में डामर रोड के बीच में नाला है । जिसके ऊपर लगभग 15 साल पुरानी पुलिया है, जिसकी हालत बहुत ही जर्जर हो गयी है । पुलिया से परेशान आमजन के लिए समाजसेवी ब्रजलाल कुमार कृष्णा ने बन्डा खण्ड विकास अधिकारी से पुलिया का निर्माण करवाने की मांग की ।
समाजसेवी ब्रजलाल ने ज्ञापन में बताया कि विकास खण्ड बन्डा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैथ भगौतीपुर में पुलिया से रोजाना लगभग सैकड़ो लोगों का आना जाना लगा रहता है। लगभग 15 वर्षों से पुलिया जर्जर अवस्था में है । जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । बरसात के दिनों में अधिक पानी आ जाने से लोगों को पुलिया से गुजरने में दिक्कतें उठानी होती है । श्री ब्रजलाल ने कहा कि संबन्धित विभाग को कई बार शिकायत क्षेत्रीय लोगो द्वारा की जा चुकी है । लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नही की। इस पुलिया से स्वस्थ सेवाएं 102,108 व कानूनी सेवायें 112 एवं स्कूल जाने के लिये बच्चों वाली गाड़ियाँ आदि परेशानी व जान जोखिम में डालकर निकालते है। रात में इस पुलिया से सफर करना जान जोखिम में डाल कर चलना होता है। तथा इसी को देखते जल्द से जल्द जर्जर पुलिया का निर्माण कराये जाये, जिससे कभी अप्रिय घटना घटित न हो । पुत्तुलाल, रामेन्द्र कुमार, सूरज, रोहित, सर्वेश कुमार, सरजीत सिंह, गुरजन्ट सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।
Comments