top of page
© Copyright

कोतवाल जसवीर सिंह की अच्छी कार्यशैली देखने को मिली साजिश रचने बालों को अफीम के साथ पकड़ कर भेजा जेल

जलालाबाद कोतवाल जसवीर सिंह ने भारत परिषद के तहसील अध्यक्ष के खिलाफ साजिश रचने बालों को अफीम के साथ पकड़ कर भेजा जेल।



देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा


शाहजहांपुर जलालाबाद। कोतवाल जसवीर सिंह की कार्यशैली के वारे में पुवायां व तिलहर के मीडिया कर्मियों से सुना था कि वह जो सही होता है वही काम किया करते है।इसका उदाहरण जलालाबाद की कोतवाली संभालते ही देखने को मिला।

बीते दिवस साजिश के तहत भटा देवर तथा ढका ता उजेरा ग्राम पंचायतों में हुए भृस्टाचार की शिकायतें करने बाले भारत परिषद के तहसील अध्यक्ष तेजपाल कठेरिया के खिलाफ ढका ता उजेरा के प्रधान पुत्र अरविन्द कुमार तथा ग्राम पंचायतों में इंटरलॉक ईंट सप्लाई करने बाले चमन यादव ने साजिश के तहत डायल 100 पर फोन कर तेजपाल के पास अफीम होने की सूचना दी।पुलिस जब तेजपाल को कोतवाली लाई तो उसने बताया कि उसके द्वारा ढका ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा किये गए भृस्टाचार का खुलाशा किया था जिसके कारण इन लोगों द्वारा पुलिस को फर्जी सूचना देकर उनके खिलाफ साजिश रच रहे है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपाल सिंह ने इस प्रकरण की गहनता से जांच करवाई और डायल 100 को सूचना देने बाले नम्बर को ट्रेस करवाया तो वह नम्बर पूर्व एडीओ पंचायत उदयपाल पाल सिंह के पुत्र चमन यादव का निकला।जब पुलिस ने चमन यादव व ढका प्रधान पुत्र के घर छापा मारा तो दोनों गायब मिले।लेकिन मुखबिर की सूचना पर कोतवाल जसवीर सिंह के निर्देश पर याकूबपुर स्थित एक ढाबे से चीता मोबाइल के कां विपुल कुमार व आरक्षी सोनवीर सिंह ने चमन यादव तथा प्रधान पुत्र अरविंद को गिरफ्तार कर लिया जब तलाशी ली गई तो इनके पास से चमन के पास 120 ग्राम तथा अरविंद के पास 110 ग्राम अफीम बरामद हुई।कोतवाली लाने पर दोनों ने कबूला कि वह लोग तेजपाल की बाइक में अफीम रख कर उसको फंसाना चाह रहे थे।लेकिन पुलिस के जल्दी आ जाने के कारण अफीम बाइक में रख नही पाए थे।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपाल सिंह व कोतवाल जसवीर सिंह ने तेजपाल कठेरिया को रिहा कर चमन यादव व अरविंद के खिलाफ एनडीपीएस का मुकद्दमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

यहां पर बता दें कि इंटरलाक ईंट सप्लाई करने बाले चमन यादव ने अपनी फर्म से पांच वर्षों में मिर्जापुर ,कलान,जलालाबाद,जैतीपुर ब्लाकों में 50 करोड़ से ज्यादा रु की इंटरलॉक ईंट सप्लाई कर चुके है वह इस मामले से निबटने के लिए 10 -5 लाख रु भी खर्च कर सकते थे लेकिन इसके बाबजूद कोतवाल जसवीर सिंह ने जो सही था वही किया।जिसके लिए कोतवाल जसवीर सिंह बधाई के पात्र है।

भारत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों ने भृस्टाचार किया है और खुलाशा करने पर साजिशें रचने बाली ग्राम पंचायतों की जांच जिलाधिकारी महोदय द्वारा करवाई जाएगी।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page