top of page
© Copyright

आदर्श शिक्षामित्र एसोसिएशन अध्यक्ष यदवीर सिंह यादव की अध्यक्षता में एक शिष्टमंडल बीएसए से मिला।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

भ्रष्ट जिला समन्वयक अभय जैन पर कठोर कार्यवाही की मांग की


देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा


शाहजहांपुर आज दिनांक 21.09.2020 को आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन शाखा जनपद शाहजहांपुर का एक शिष्टमंडल जिलाध्यक्ष श्री यदवीर सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राकेश कुमार जी से मिला जिसमे निम्न बिन्दुओ पर वार्ता की गई

1.वर्तमान समय मे ब्लॉक स्तर पर शिक्षा मित्रों से शौक्षिक अभिलेखो के साथ उनसे प्रस्ताव की छाया प्रति मांगी जा रही है जो ग्राम शिक्षा समिति का एक गोपनीय दस्तावेज था जिसे न तो शिक्षा मित्रों कभी दिया गया और न दिखाया गया है।जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यह काम प्रधानाध्यापक एवम खंड शिक्षा अधिकारी का है आप लोगो से यह प्रस्ताव नही मंगा गया है इसलिए आप लोग परेशान न हो जिनके प्रस्ताव मौजूद है वह उपलब्ध करा दे नही है तो कार्यालय में उपलब्ध प्रस्ताव से कार्य सम्पन्न कर लिया जाएगा।

2.विकास खंड पुवायां,सिंधौली, सहित पूरे जिले में पूर्व में कार्यरत बी. एल. ओ. हटाकर नवीन बी एल ओ के रूप में महिला व पुरुष सभी शिक्षा मित्रों को इधर उधर ग्राम पंचायतो में लगया गया है जो गलत है जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय जी से वार्ता कर के हल निकलवा दिया जाएगा।

3.दूसरे विकास खंडो में कार्यरत शिक्षा मित्रों को उनके मूल ब्लॉकों में स्थानांतरित किया जाए इस पर जिला बेसिके शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि अति शीघ्र इस पर बैठक कर के निर्णय ले लिया जाएगा।

4.लंबित मानदेय प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करते हए मानदेय को अविलम्ब बैंक खातों में भिजवाया जाए,जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जी ने अवगत कराया है कि लगभग 1700 शिक्षा मित्रों के टोकन मनी प्राप्त की सूचना उपलब्ध हो गयी है उनके खातों में मानदेय कल तक भिजवा दिया जाएगा।बांकी का टोकन मनी प्राप्ति की सूचना प्राप्त होते ही भिजवा दिया जाएगा,साथ ही जिनका टोकन मनी ₹-1 किसी कारण से नही पहुँच पाया है उनकी सामस्या को दूर करते हुए उनके खाते में भी टोकन मनी ₹-1 भिजवा दिया जाएगा ।

5.भ्रष्ट जिला समन्वयक अभय जैन पर कठोर कार्यवाही की जाए,जिससे विभाग में भ्रष्टाचार न फैले,जिस पर पूर्ण रूप से सहमत हुए और आवश्यक ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया।और साथ ही कहा है कि अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर दी है।


आज के शिष्टमंडल में जिला अध्यक्ष श्री यदवीर सिंह यादव के साथ जिला महामंत्री श्रीमती संतोष शुक्ला,जिला कोषाध्यक्ष के. के. वर्मा,जिलाउपाध्यक्ष राजीव सिंह यादव,जिला मीडिया प्रभारी अनुज तिवारी,जिला व्यवस्थापक श्याम कुमार ,सिंधौली ब्लॉक कोषाध्यक्ष सर्वेश कुमार,सिंधौली ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेश वर्मा,वेदराम,सहित अनेक शिक्षा मित्र साथी उपस्थित रहे।

34 views0 comments

Comments


bottom of page