top of page
© Copyright

जलालाबाद भ्रष्टाचार का खुलाशा करने पर भारत परिषद के तहसील अध्यक्ष की बाइक पर अफीम रखकर पकड़वाया।


संवाददाता राजू मिश्रा शाहजहांपुर जलालाबाद। ग्राम पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार का खुलाशा करने पर भारत परिषद के तहसील अध्यक्ष को साजिशन अफीम प्लांट कर डायल 112 से पकड़वाया। भारत परिषद के तहसील अध्यक्ष तेजपाल कठेरिया ने अपनी ग्राम पंचायत ढका तालुका उजेरा में बिना इंटरलॉक बिछवाये ग्राम निधि का पेमेंट निकाल लेने की एक पोस्ट दिनांक 20.09.2020 को फेसबुक पर पोस्ट मय सबूत के पोस्ट की थी।इस पोस्ट के डालने के बाद ग्राम प्रधान पुत्र ने साजिश रचनी शुरू कर दी।आज जब तेजपाल अपनी आशा कार्यकर्ती माता जी को अस्पताल छोड़ने आया तो प्रधान पुत्र ने कई बार फोन करके तेजपाल को ब्लाक में बुलवाया। अपनी मोटर साइकिल से जब तेजपाल ब्लाक परिसर में आये तो पहले से तैयार साजिश के तहत उसकी बाइक के हैंडल पर एक पालीथीन में लगभग 60-70 ग्राम अफीम टांग दी और डायल 112 को सूचना दे दी कि ब्लाक परिसर में एक बाइक पर अफीम टंगी हुई है। डायल 112 के पुलिस कर्मी जब बाइक के पास पहुंचे और जब तेजपाल अपनी बाइक के पास आया तो पुलिस कर्मियों ने पूंछा यह बाइक तुम्हारी है । तेजपाल द्वारा हामी भरने पर बाइक के हैंडिल पर पालीथीन में टंगी को उतारा और कहा कि अफीम का धंधा करते हो।यह कहते हुए तेजपाल को बाइक सहित कोतवाली ले आये। नए आये कोतवाल जसवीर सिंह ने जब घटना चक्र को गौर से समझा तो फोन करने बाले को तलाश करवाना शुरू कर दिया। पुलिस ने प्रधान पुत्र को पकड़ कर कोतवाली बुलवाया और उससे सख्ती से पूंछतांछ कर रही है। प्रशासन को ध्यान देना चाहिए कि जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है और उसका खुलाशा करने बाले के साथ इतनी घिनौनी साजिश रची उस ग्राम पंचायत में किये गए विकास कार्यों की निष्पक्ष एजेंसी से उच्च स्तरीय जांच करवानी चाहिए। यहां पर बता दें कि ग्राम पंचायत ढका तालुका उजेरा में मनरेगा से लाकडाउन के समय कैटल शेड सहित अन्य विकास कार्यो में भारी घोटाला किया गया है। कई इंटरलॉक कार्य बिना करवाये उनके पेमेंट निकाले गए ।



 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page