अजीत मिश्रा
शाहजहांपुर जालालाबाद। नगरीय क्षेत्रों को बीस घंटे बिजली सप्लाई मुहैया कराने के आदेश को ठेंगा दिखाकर बिजली विभाग शासन की छबि को पलीता लगाने में जुटा हुआ है। विभागीय अधिकारियों की मनमानी का आलम यह है फोन रिसीब करना भी मुनासिब नही समझते और विभाग की इस हठधर्मिता के ख़िलाफ प्रशासनिक अधिकारियों की चुप्पी लोगो को और हैरान करती है। शुक्रवार को भीषण गर्मी के मौसम में लगातार आठ घण्टे बिजली गायब रहने से पसीने से तरबतर लोग कराह उठे परन्तु विभागीय अधिकारियों के कानों पर जूं नही रेंगी। खास बात यह है कि प्रशासनिक अधिकारी भी बिजली विभाग की इस मनमानी पर अंकुश लगाने को कोई प्रयास करते नजर नही आ रहे।
बिजली विभाग के इस मनमाने रवैये के ख़िलाफ अब नगरवासी लामबंद होने लगे है और जल्द ही विभाग के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की रणनीति पर विचार विमर्श शुरू होने लगा है। शुक्रवार को बिना किसी पूर्व सूचना के दोपहर दो बजे बिजली सप्लाई ठप कर दी गई जो लगातार आठ घण्टे नही आई लगातार बिजली न आने से लोगो के इन्वर्टर भी जबाब दे गए हालांकि रांत नौ बजे सप्लाई शुरू हुई परन्तु कुछ देर बाद ही पुनः ठप हो गई जिसके चलते भीषण गर्मी के इस मौसम में लोगो मे हाहाकार मच गया परन्तु इसके बाद भी बिजली की आंख मिचौली रात बारह बजे तक जारी रही और दिन के आराम के साथ लोगो की रात की नींद भी हराम हो गई। गृहणियों में बिजली सप्लाई न मिलने से ज्यादा नाराजगी इस बात को लेकर थी कि यदि पहले से जानकारी होती तो वह लोग इन्वर्टर का उपयोग कम करते और रात के दौरान न अँधेरे में खाना बनाना पड़ता और भीषण गर्मी में पूरी रात करवटें बदलने को भी मजबूर नही होना पड़ता। इस समस्या के बीच हैरान करने वाली बात यह रही कि अधिकारियों से लेकर कर्मचारियो तक ने किसी की काल रिसीब करने की जहमत नही उठाई और उपभोक्ताओं को यह नही पता लग सका कि आखिर बिजली सप्लाई क्यो बाधित रही।
गौरतलब बात यह है कि प्रशासनिक अधिकारियों ने भी विभाग की इस मनमानी के ख़िलाफ संज्ञान नही लिया लगातार आठ से दस घंटे बिजली गयाब रहने से लोग परेशान रहे और अधिकारी जनरेटर के सहारे नीद का मजा लेते रहे। यहां यह भी बताना जरूरी है कि बिजली विभाग द्वारा मनमाने तरीके से की जाने वाली बिजली की कटौती का मामला आज का ही नही है पिछले करीब डेढ़ महीने से विभाग इसी तरह अपनी मनमानी करने में लगा हुआ है और उपभोक्ताओं को बीस घंटो की जगह दस से बारह घण्टे ही बिजली नसीब हो पा रही है विभाग के इस रवैये से लोग आजिज आ चुके है यदि प्रशासनिक अधिकारियों ने इस समस्या के निस्तारण के लिए ठोस प्रयास न किये तो जनता द्वारा वृहद आंदोलन शुरू कर देने से इनकार नही किया जा सकता
Comments